Police Action 4183 मोबाइल बरामद कर लौटाए, कीमत 3.34 करोड़

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ :

Police Action : हरियाणा पुलिस ने गत वर्ष 2021 के दौरान आमजन के गुम और चोरी हुए लगभग 4183 मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे हैं। बरामद किए गए मोबाइल की कीमत 3 करोड़ 34 लाख रुपये से अधिक है।

चोरी और गुम हुए थे मोबाइल

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार अग्रवाल ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशभर में मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की साइबर इकाइयों ने इन मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर को सर्विलांस पर ट्रैक करते हुए हैंडसेटस को बरामद किया। (Police Action) पुलिस द्वारा बरामद किए गए फोन में से अधिकतर फोन या तो यूजर द्वारा गलती से गुम हो गए थे या विभिन्न स्थानों से चोरी हो गए थे। बरामद हैंडसेट में ज्यादातर कीमती हाई-एंड स्मार्टफोन शामिल हैं।

सबसे अधिक मोबाइल यमुनानगर के

यमुनानगर जिले में सर्वाधिक 538 मोबाइल फोन बरामद किए गए जबकि पंचकूला में 349, हिसार में 287, गुरुग्राम में 284, करनाल में 257, अंबाला में 241, कैथल में 229, नूंह में 188, फतेहाबाद में 186, जींद में 170 पलवल में 166, रोहतक में 132, पानीपत में 129, सिरसा में 122, दादरी में 119, नारनौल में 112, हांसी में 83, भिवानी में 67, कुरुक्षेत्र में 54, रेवाड़ी में 56, फरीदाबाद में 46 तथा झज्जर और सोनीपत में 34-34 मोबाइल फोन बरामद हुए। साथ ही हरियाणा पुलिस की जीआरपी इकाई ने भी 300 मोबाइल फोन बरामद करने में योगदान दिया। बरामद होने के बाद पुलिस शिकायतकतार्ओं से संपर्क कर असल मालिकों को मोबाइल सौंप देती है। गुम हुआ फोन मिलना कई लोगों के लिए वास्तव में खुशी व भावनात्मक क्षण होता है।

साइबर पुलिस की सराहना कर रहे लोग

नागरिकों द्वारा साइबर पुलिस टीम की सराहना की जा रही है और इस महत्वपूर्ण मुहिम से पुलिस की तकनीकी प्रगति में उनका विश्वास भी बढ़ा है। डीजीपी ने कहा कि नवीनतम तकनीक के साथ लापता फोन का पता लगाना हरियाणा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है, और चल रहे एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत इस साल हम बेहतर रिकवरी की उम्मीद करते हैं।

Also Read : RSMSSB APRO Recruitment 2022 एपीआरओ पदों पर भर्ती, 14 फरवरी तक आवेदन
Connect With Us : Twitter Facebook