बिजली मंत्री ने विधानसभा में दी जानकारी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सड़कों के बीच में खड़े बिजली के सभी खंभों को हटाया जाएगा। यह कहना है प्रदेश के बिजली मंत्री अनिल विज का। अनिल विज बाढड़ा ने भाजपा विधायक उमेद सिंह द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए विधानसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सड़कों के बीच में खड़े खंभों को लेकर बिजली निगम पूरे प्रदेश में सर्वे करेगी। पता लगाया जाएगा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कुल कितने बिजली के खंभे सड़कों व गलियों के बीच में हैं। उसके बाद उन्हें चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा।

वित्त विभाग से बजट हो चुका पास

बिजली मंत्री ने बताया, बिजली के खंभे सुरक्षित स्थानों पर लगाए जाते हैं, मगर सड़क चौड़ीकरण या भूमि सीमांकन के कारण कुछ खंभे सड़कों के बीच आ जाते हैं। अब इन खंभों को हटाने के लिए विभाग काम करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि वित्त विभाग की ओर से पूरा बजट पास हो गया था। एक साथ इन खंभों को हटा दिया जाएगा। यदि हिस्सों में बजट मिलता है तो बिजली खंभों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा।

नूंह से फिरोजपुर-झिरका तक सड़क को किया जाएगा फोरलेन

विधानसभा में पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने एलान किया कि केंद्र सरकार ने नूंह से फिरोजपुर-झिरका तक की सड़क को फोर लेन बनाने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए 400 करोड़ रुपये भी मंजूर कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया, दो दिन पहले ही इसकी मंजूरी मिली है।

ये भी पढ़ें : हिसार के डीईओ ने रिटायरमेंट पार्टी की कैंसिल