शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए जम्मू-कश्मीर के विकास में बाधा थी। उन्होंने कहा कि इन अनुच्छेदों के हटाए जाने से केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास में तेजी आएगी। वहां के निवासियों के लिए सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित होगा। वे गुरुवार को यहां जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने को लेकर आयोजित जन जागरण सभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 जम्मू और कश्मीर की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा थी। उन्होंने कहा कि अब जम्मू और कश्मीर पूरे राष्ट्र के साथ समृद्ध व विकसित होगा। उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर के लोगों पर देश का कानून लागू होगा। यह निर्णय देश की सुरक्षा तथा अखंडता को बनाए रखने में लंबे समय के लिए सहायक होगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में पाक अधिकृत कश्मीर (पीओक) भीे भारत का एक अभिन्न अंग हो।