Aaj Samaj (आज समाज), PoK Protests Update, मुजफ्फराबाद: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बढ़ती महंगाई को लेकर जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच पाकिस्तान सरकार घुटनों पर आ गई है। देश की शहबाज शरीफ सरकार ने पीओके को तत्काल प्रभाव से 23 अरब रुपए का बजट मंजूर किया है। स्थानीय सरकार ने भी बिजली दरों और ब्रेड के दामों में कटौती का ऐलान किया है। फिलहाल, पीओके में अब भी स्थिति तनावपूर्ण है।
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प
पिछले सप्ताह शुक्रवार को भिंबर से शुरू हुआ प्रदर्शनकारियों का काफिला सोमवार को दीरकोट से मुजफ्फराबाद में प्रवेश कर गया था। प्रदर्शनकारी मुजफ्फराबाद में विधानसभा का घेराव करेंगे। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई, जिसमें मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। इनमें से दो प्रदर्शनकारी और एक एसआई शामिल है। रविवार को झड़प में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
जरूरी चीजों के दाम बढ़े, टैक्स में भी बढ़ोतरी
दरअसल, हाल के दिनों में पीओके में जरूरी चीजों के दाम बढ़ गए हैं और साथ में टैक्स में भी बढ़ोतरी हुई है जिसके विरोध में इलाके के सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारियों और वकीलों द्वारा गठित संयुक्त अवामी एक्शन कमेटी ने राजधानी मुजफ्फराबाद तक मार्च करने का आह्वान किया है। बवाल के कारण सोमवार को चौथे दिन भी पीओके में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद रहीं। हालात सुधरता न देखकर रेंजर्स सड़कों पर उतरे और दूसरी तरफ पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने अहम बैठक की और पीओके को तत्काल प्रभाव से 23 अरब रुपए का बजट मंजूर करने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें: