कैथल : फल्गू तीर्थ के प्रांगण में आयोजित हुई काव्य गोष्ठी

0
389
Swami Atmanand Saraswati
Swami Atmanand Saraswati

मनोज वर्मा, कैथल :
अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला इकाई कैथल द्वारा जिले के गांव फरल के फल्गु तीर्थ के प्रांगण में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता गुरुग्राम से पधारे परिषद के प्रांत अध्यक्ष एवं ओज के राष्ट्रीय कवि सारस्वत मोहन मनीषी ने की। बैठक का शुभारंभ इकाई कैथल के संरक्षक स्वामी आत्मानंद सरस्वती द्वारा मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इसके पश्चात प्रांत अध्यक्ष ने इकाई के उपस्थित सदस्यों का परिचय लिया। उन्होने जिला संयोजक डॉ0 तेजिंद्र से इकाई की गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होने इकाई कैथल के रिकॉर्ड का अवलोकन भी किया और इकाई के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इकाई की गतिविधियों को और अधिक विस्तार देने पर बल दिया। उन्होंने इकाई कैथल की सदस्य-संख्या बढ़ाकर कार्यकारिणी का गठन करने का आदेश दिया और विश्वास जताया कि इकाई कैथल शीघ्र ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी। उन्होंने उपस्थित सदस्यों के आग्रह पर हिंदी को समर्पित घनाक्षरी छंद में तीन रचनायें सुनाईं। बैठक के अंत में इकाई -संयोजक डॉ0 तेजिंद्र ने गोष्ठी अध्यक्ष प्रोफेसर सारस्वत मोहन मनीषी का आभार प्रकट किया। इनके अतिरिक्त बैठक में दिनेश शर्मा,कमलेश शर्मा ,जसमेर सिंह और जगदीप आदि उपस्थित थे।