आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मां अथवा नारी के विविध रूप विषय पर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

0
458
आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मां अथवा नारी के विविध रूप विषय पर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन
आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मां अथवा नारी के विविध रूप विषय पर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी विभाग के तत्वावधान में कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए मातृ दिवस पर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 50 विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग जी के कर कमलों द्वारा हुआ। उन्होंने कहा कि एक माँ अपने बच्चों की पहली शिक्षक और पहली दोस्त होती  हैं। वह अपने बच्चों से बिना शर्त प्यार करती हैं और  जीवन में सही रास्ते पर चलने के लिए उनका मार्गदर्शन करती  हैं।

 

 

आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मां अथवा नारी के विविध रूप विषय पर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन
आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मां अथवा नारी के विविध रूप विषय पर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

मातृ दिवस के रूप में हर दिन को विशेष बनाना चाहिए

अत: हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी माताओं की देखभाल करें, उन्हें कभी भी दु:खी ना होने दें, उनका कभी भी अपमान ना करें। हालांकि यह हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है फिर भी हमें अपनी माताओं को विशेष महसूस कराने के लिए हर दिन को मातृ दिवस के रूप में मनाना चाहिए। हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. शशि प्रभा मलिक का कहना है कि एक मां और उसके बच्चे का बंधन इतना खास होता है कि एक दिन मातृत्व का जश्न मनाने के लिए पर्याप्त नहीं है, बल्कि हमें अपनी माताओं पर प्यार बरसाने के लिए उनका शुक्रिया अदा करने के लिए उनके प्रति अपने प्यार और कृतज्ञता को व्यक्त करने के लिए मातृ दिवस के रूप में हर दिन को विशेष बनाना चाहिए।

श्रुति एवं शिवानी प्रथम

इस प्रतियोगिता में श्रुति एवं शिवानी ने प्रथम, तान्या एवं नेहा ने द्वितीय, तनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पारसी एवं शीतल को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। विजयी  विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस प्रतियोगिता में डॉ. शशि प्रभा व डॉ. सुनीता ढांडा ने निर्णायक मंडल की भूमिका वहन की। गतिविधि का संचालन डॉ. पूजा मलिक व प्रो. रितु द्वारा किया गया।