गुरदासपुर : श्री गुरु तेग बहादुर जी की 400वें प्रकाश पर्व पर कविता व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

0
789

गगन बावा, गुरदासपुर :
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर पंजाब सरकार के निर्देशन में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज, कलानौर (गुरदासपुर) में ऑनलाइन कविता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस अवसर पर प्रिंसिपल डा. देवी दास शर्मा ने श्री गुरु तेग बहादुर के जीवन और शिक्षाओं पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि गुरु जी की शिक्षाएं मानवता के लिए मार्गदर्शक हैं, गुरु साहिब की धर्म और मानवता के लिए शहादत अतुलनीय है और गुरमत संगीत की परंपरा में उनका अमूल्य योगदान है। गुरु जी की बानी मनुष्य को मृत्यु की अनिवार्यता बताकर माया से सांसारिक मोह त्याग कर मानवता की भलाई के लिए प्रेरित करती है।
कार्यक्रम की प्रभारी प्रो. नवदीप कौर ने छात्रों को प्रतियोगिताओं के प्रारूप और नियमों से परिचित कराया। प्रतियोगिता में बीएससी (एफडी) की छात्रा बलजिंदर कौर ने पहला स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीएससी (एफडी) की छात्रा अमन ने पहला स्थान हासिल किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल और स्टाफ ने छात्राओं को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और शिक्षाओं पर पंजाब सरकार पूरे राज्य में ऑनलाइन प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित कर रही है।