POCO M5 कम बजट में बेहतरीन पावर, देखें फीचर्स

0
72
POCO M5 कम बजट में बेहतरीन पावर, देखें फीचर्स
POCO M5 कम बजट में बेहतरीन पावर, देखें फीचर्स

(POCO M5) पोको कंपनी कम बजट में बेहतरीन पावर वाले फ़ोन हमेशा लॉन्च करती आ रही है और कंपनी काफी बेहतरीन फीचर्स से लेस्स और जबरदस्त फ़ोन लॉन्च करती है। ऐसे ही कंपनी का Poco M5 है जो कम बजट में काफी जबरदस्त पावर निकलकर देता है। इस फ़ोन का डिजाइन भी काफी जबरदस्त बनाया गया है आइये जानें इस फ़ोन की कुछ खास बातें ….

Poco M5 डिजाइन और स्टाइल

सबसे पहले Poco M5 काफ़ी स्टाइलिश दिखता है इसमें बड़ी 6 .58 इंच की स्क्रीन वीडियो देखने, सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करने या गेम खेलने के लिए एकदम सही है रंग चमकीले हैं और स्क्रीन धूप में भी साफ़ है, अच्छी ब्राइटनेस भी स्क्रीन में मिलती है।

फ़ोन में प्रोसेसर

फ़ोन में काफी जबरदस्त परफॉर्मन्स वाला MediaTek Helio G99 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। जिससे मल्टीटास्किंग और ऐप्स चलना बेहद आसान है। फ़ोन में 50 MP का मुख्य कैमरा दिया गया है जो अच्छी तस्वीर लेता है। फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए नार्मल है। 5000mAh की बैटरी इस फ़ोन में दी गई है जो काफी अच्छा बैटरी बैकप देती है। फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट इसमें आपको मिलता है। MIUI Android पर यह फ़ोन चलता है। यह फ़ोन सस्ती कीमत पर ये सभी बेहतरीन सुविधाएँ देता है।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स