इशिका ठाकुर,करनाल:

एथेनोल केमिकल फैक्ट्री को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए लगभग 15 गाँव के लोग आए जिला उपायुक्त से मिलने।

करनाल के रंदौली और बयाना गांव मे बन रही एथेनॉल केमिकल फैक्ट्री को हटाने के विरोध में आज करीब 15 गांव के ग्रामवासी जिला उपायुक्त से लघु सचिवालय में मिलने पहुंचे। उनकी मांग है कि उनके गांव कि जमीन पर यह फैक्ट्री लगाई जा रही है जिससे उनकी कृषि योग्य भूमि खराब हो जाएगी । जिसके चलते आज 15 गांव के सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी करनाल जिला सचिवालय पहुंचे ।

उन्होंने कहा कि हम समस्त ग्रामवासी ब्याना, रंदोली, डब्कोली, बदरपुर, कमालपुर गडरियान, कलसोरा व आस पास के सभी गाँवों से जिला उपायुक्त के पास एक आवेदन लेकर आये है | जिसमे ग्रामीण एक एथेनोल फैक्ट्री जो गाँव रंदोली और ब्याना की कृषि योग्य भूमि में लगने जा रही है | उसको दूसरे स्थान पर बनाया जाये। उन्होंने कहा कि हम आपको याद दिलाना चाहते है कि हमारे पास रंदोली व डब्कोली गाँव के पास पहले से ही एक गन्दा नाला निकल कर जाता है जिसमे फक्ट्रियो का दूषित व जहरीला पानी आता है | जिससे हमारे आस-पास के गाँवों में कैंसर, अस्थमा, स्किन एलेर्जी के बहुत से मरीज हो चुके है | अब यह एथेनोल फैक्ट्री जो IRIS फ्यूल इंडिया लिमिटेड भी हमारे गाँव के पास लगने जा रही है | जिससे रंदोली गाँव 400 मीटर, डब्कोली कलां गाँव 500 मीटर व ब्याना 900 मीटर है | आप अंदाजा लगा सकते है कि इस फैक्ट्री द्वारा होने वाले विभिन्न जानलेवा प्रदूषण (जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, भूमि प्रदूषण) से हमारे स्वास्थ्य पर क्या दुष्प्रभाव पड़ेगा |

एथेनोल फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण से हो रही बीमारिया व अन्य नुक्सान

इसका जीता जागता उदाहरण शाहबाद के एथेनोल प्लांट के आस-पास के गाँव है । उन्होंने जिला उपायुक्त से मांग आप वहां जाकर देखिये उनका इस पर क्या दुषप्रभाव पढ़ रहा है | हमने वहाँ जाकर गाँव जनजेडी व आस-पास के रहने वाले लोगो से बात कि और एथेनोल फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण से हो रही बीमारिया व अन्य नुक्सान जो कि कृषि व अन्य प्राणियों पर बुरा प्रभाव डाल रही है | वहाँ कृषि की भूमि आज लगभग आधी हो गई है । व वहाँ पर रहने वाले लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो चुके है | वहाँ के लोगो ने उस फैक्ट्री को बंद करवाने के लिए कई दिन धरना भी दिया है । लेकिन उसके बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा। अब ग्रामीणों के पक्ष में भारतीय किसान यूनियन के सदस्य भी आ गए जो आज जिला उपायुक्त से मिलने के लिए पहुंचे हैं।

लोग आन्दोलन करने के लिए हो जायेंगे मजबूर

हरियाणा के विभिन्न किसान संगठन धरनों पर बैठकर इस फैक्ट्री को बंद करवाने की कोशिश कर रहे है । जिसमें उनकी मांग है कि इस फैक्ट्री को इस कृषि प्रधान क्षेत्र से कही और जहाँ फैक्ट्री एरिया हो वहाँ स्थानांतरित कर दिया जाए ताकि यहाँ के लोग स्वस्थ रह सके व आने वाली नसले कृषि करके अपना जीवन यापन कर सके, यदि हमारे इस काम को सरकार पूरा नहीं करती है तो यहाँ के लोग आन्दोलन करने के लिए मजबूर हो जायेंगे | इसकी जिम्मेवारी प्रशाशन की होगी ।

ये भी पढ़ें : सूरज स्कूल बलाना में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया

ये भी पढ़ें : केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

ये भी पढ़ें : सर्दियों में बेदाग और जवां त्वचा के लिए ट्राई करें ये आसान टिप्स

Connect With Us: Twitter Facebook