नरेश भारद्वाज,कैथल:
पीओ स्टाफ द्वारा करीब सवा 11 साल पहले ढांड बसस्टैंड से सोने का कड़ा चोरी करने के मामले में पीओ करार दी गई महिला आरोपी को गांव बीजलपुर जिला पटियाला से काबू कर लिया गया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि पी.ओ. स्टाफ प्रभारी इंस्पैक्टर सतबीर सिंह की अगुवाई में एएसआई सतीश कुमार की टीम द्वारा उद्धघोषित महिला आरोपी महिन्द्र कौर उर्फ छोटी निवासी बिजलपुर जिला पटियाला पजांब को गिरफ्तार कर लिया गया।
बस में चढते समय 3 महिलाएं सोने का कड़ा चुरा ले गई
एसपी ने बताया कि भरथो निवासी पिपली जिला कुरुक्षेत्र की शिकायत पर थाना ढांड में दर्ज मामले अनुसार 4 जनवरी 2011 को ढांड बसस्टैंड पर बस में चढते समय तीन महिलाएं उसके हाथ में पहने सोने का कड़ा चुरा ले गई थी। एसपी ने बताया कि आरोपिया उक्त मामले में अदालत से जमानत हासिल करने उपरांत अदालत में समय पर हाजिर ना होकर भूमिगत हो गई थी। आरोपिया के समय पर अदालत में हाजिर ना होने कारण न्यायालय द्वारा 4 नवंबर 2015 को आरोपिया महिंद्रकौर को पीओ घोषित कर दिया गया था।