PO and APO Training: 23 अप्रैल से 27 अप्रैल तक होगी पीओ तथा एपीओ की ट्रेनिंग*

0
82
27 अप्रैल तक होगी पीओ तथा एपीओ की ट्रेनिंग
27 अप्रैल तक होगी पीओ तथा एपीओ की ट्रेनिंग
  • लोकसभा और विधानसभा चुनावों को मध्यनजर होगी ट्रेनिंग

Aaj Samaj (आज समाज), PO and APO Training, करनाल, इशिका ठाकुर : लोकसभा चुनाव और करनाल विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत डॉ. मंगलसेन सभागार में 23 से 27 अप्रैल तक पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों की ट्रेनिंग आयोजित की जायेगी। ट्रेनिंग के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी ने सोमवार को सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिये।

उन्होंने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत पीठासीन अधिकारियों (पीओ)और सहायक पीठासीन अधिकारियों (एपीओ) की ट्रेनिंग 23 से 27 अप्रैल तक आयोजित की जायेगी। ट्रेनिंग का समय सुबह 9.30 से 12.30 और दोपहर बाद 2 से 5 बजे तक रहेगा। हर बैच में 250 अधिकारियों को दस मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। विवेक चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को प्रोजेक्टर, बिजली-पानी आदि की समुचित व्यवस्था करने के साथ-साथ ट्रेनिंग में आने वाले हर अधिकारी की हाजिरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

इस मौके पर करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता, सीटीएम शुभम, तहसीलदार चुनाव जयवीर सिवाच, निदेशक आई.टी. महीपाल सीकरी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

Connect With Us : Twitter Facebook