Aaj Samaj (आज समाज), PNDT Act, नीरज कौशिक, नारनौल :
सिविल सर्जन एवं अध्यक्ष जिला समुचित प्राधिकरण रमेश चंद्र आर्य की अध्यक्षता में आज सिविल अस्पताल में पीएनडीटी एक्ट की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लिंग अनुपात की स्थिति को बेहतर करने के प्रयास पर विचार विमर्श किया गया।
सिविल सर्जन रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि इस समय जिला में 40 अल्ट्रासाउंड केन्द्र कार्यरत हैं। उन्होंने अल्ट्रासाउंड के संचालकों से कहा कि समय-समय पर हर अल्ट्रासाउंड के अंदर का निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान रजिस्टरों को दुरुस्त रखने व अल्ट्रासाउंड करवाने के कारण की विस्तृत जानकारी की जांच की जाती है। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की कमी मिलती है तो उसे अल्ट्रासाउंड के अंदर के संचालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की गई है जिनका लक्ष्य महिलाओं को सम्मान देकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।
सिविल सर्जन ने कहा कि उपायुक्त मोनिका गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार बेटियों को बढ़ावा देने के लिए म्हारी लाडो म्हारी शान जैसे अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इससे भी लड़कियों के प्रति समाज की सोच में परिर्वतन आया है।
उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या संर्कीण सोच का परिचायक है। भावी पीढ़ी को स्वच्छ समाज प्रदान करने के लिए हमें लड़कियों को आगे लाने में सहयोग देना अनिवार्य है।
इस अवसर पर जिला न्यायावादी रमणीक यादव, सहायक जिला न्यायावादी भूपेंद्रा यादव, महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव, डा. योगेश यादव के अलावा कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे।
- Modern Machines Imported From Korea: अब कोरिया से आई आधुनिक मशीनों से होगा मरीजों का इलाज
- DC Monica Gupta : डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
Connect With Us: Twitter Facebook