नई दिल्ली। हीरा व्यवसायी नीरव मोदी को कोर्ट ने आर्थिक भगोड़ा घाषित कर दिया है। नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक के करोड़ों रुपए बकाया है। गुरुवार को नीरव मोदी को मुंबई की स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने आर्थिक भगोड़ा घोषित कर दिया है। नीरव मोदी इस वक्त लंदन में हैं और पंजाब नेशनल बैंक के करीब 13 हजार करोड़ के घोटाले में फरार चल रहे हैं। हालांकि भारत सरकार लगातार कोशिश में है कि नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे आर्थिक भगोड़ों को भारत जल्द से जल्द लाया जाए। दोनों पर ही देश के करोड़ों रुपए बकाया हैं।