आज समाज डिजिटल, अंबाला:
PNB My Salary Account: अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के ग्राहक बनते हैं तो आपको फ्री में पूरे 20 लाख रुपये का फायदा मिलेगा। इस खास ऑफर के तहत अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको बैंक में पीएनबी माई सैलरी अकाउंट (PNB My Salary Account) खाता खुलवाना होगा। इतना ही नहीं, इसमें बैंक की तरफ से आपको कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। आइए आपको इस खाते के बारे में डिटेल में बताते हैं।
खाताधारकों के लिए ये सब देगा PNB सुविधाएं (20 Lakh Rupees Benefits)
पीएनबी (PNB) की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अपनी सैलरी को बेहतर Manage करना चाहते हैं तो ‘PNB MySalary Account’ खाता खुलवाएं। इसके तहत अगर किसी के साथ व्यक्तिगत दुर्घटना हो जाती है तो बीमा के साथ ओवरड्राफ्ट (अधिक निकासी किया हुआ) और स्वीप सुविधा का भी लाभ भी मिलेगा।
जानिए क्या करना होगा 20 लाख का फायदा के लिए? (Salary Accounts)
PNB अपने सैलरी अकाउंट होल्डर्स को इंश्योरेंस कवर समेत और भी कई तरह के फायदे दे रहा है। जीरो बैलेंस और जीरो क्वाटर्ली एवरेज बैलेंस की सुविधा वाले पीएनबी माई सैलरी अकाउंट (PNB My Salary Account) खुलवाने पर आपको 20 लाख रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट कवर दिया जा रहा है। यानी इस अकाउंट को खुलवाने पर आपका फायदा ही फायदा है।
इस अकाउट की है 4 कैटेगरी (PNB My Salary Account)
– इसमें 10 हजार से लेकर 25 हजार मासिक सैलरी वालों को ‘सिल्वर’ कैटेगिरी में रखा गया है।
– 25001 रुपये से लेकर 75000 मासिक सैलरी वालों को ‘गोल्ड’ की कैटेगिरी में रखा गया है।
– 75001 रुपये से लेकर 150000 रुपये मासिक सैलरी वालों को ‘प्रीमियम’ कैटेगिरी में रखा है।
– 150001 रुपये से अधिक मासिक सैलरी वालों को ‘प्लैटिनम’ कैटेगिरी में रखा गया है।
जानिए किसे कितना मिलेगा फायदा? (PNB Customers)
– बैंक की ओर से ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है।
– सिल्वर कैटिगिरी वालों को 50 हजार रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी।
– गोल्ड वालों को 150000, रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी।
– प्रीमियम वालों को 225000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी।
– प्लेटिनम वालों को 300000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी।
– आप इस लिंक https://www.pnbindia.in/salary saving products.html पर विजिट कर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।
Read Also : मैरी गोल्ड पब्लिक स्कूल में हुआ विदाई समारोह का आयोजन Farewell Ceremony Organized At Mary Gold Public School