शेड्यूल जारी, पुरुष 29 और महिलाएं 30 जुलाई को दे सकेंगी फिजिकल टेस्ट
Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस भर्ती में फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) से चूके अभ्यर्थियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों को पीएमटी का मौका दिया है, इसको लेकर आयोग ने री-शेड्यूल जारी किया है। पीएमटी परीक्षा में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी अब 29 जुलाई (पुरुष) और 30 जुलाई (महिला) को सुबह 6.30 बजे देवी चौधरीलाल स्टेडियम, पंचकूला में अपना पीएमटी टेस्ट करवा सकेंगे। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि पीएमटी डिजिटल डिस्प्ले मॉनिटर के माध्यम से करवाई जा रही है। पहले यह प्रक्रिया मैन्युअली होती थी, इसमें गलती होने की संभावना रहती थी। अब ऐसी कोई संभावना नहीं है। हरियाणा में 6 हजार कांस्टेबल (पुरुष-महिला) की भर्ती के लिए पीएमटी का शेड्यूल दो सप्ताह पहले जारी कर दिया गया था। 16 से 23 जुलाई तक पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में अभ्यर्थियों की ऊंचाई, वजन और छाती का माप लिया गया है। इस बार पीएमटी में हर अभ्यर्थी की फोटो खींची गई है और वीडियोग्राफी भी कराई गई है। फजीर्वाड़ा और अनियमितताओं को रोकने के लिए पुलिस की टीम भी मौजूद थी। बायोमेट्रिक और आंखों के स्कैन के बाद ही अनुमति मिलेगी। पूरी प्रक्रिया की फोटोग्राफी होगी और वीडियोग्राफी भी कराई गई है।
ये दस्तावेज साथ लाएं
अभ्यर्थियों को आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, फोटोयुक्त वोटर कार्ड, पते के प्रमाण का मूल दस्तावेज और आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया क्यूआर कोड वाला एडमिट कार्ड या फोटोयुक्त एडमिट कार्ड साथ लाना होगा। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हिडन कैमरा व अन्य सामग्री साथ न लाएं। पहला स्लॉट सुबह 6.30 बजे, दूसरा 8.30 बजे और तीसरा 10.30 बजे, चौथा 12.30 बजे होगा, जिसमें प्रतिदिन 4 स्लॉट में 2000 अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच की जाएगी।
(Yamunanagar News) यमुनानगर। अंतराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब रिवेरा यमुनानगर द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन…
Tax Saving : नई टैक्स व्यवस्था के लागू होने के साथ ही टैक्स छूट से…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। क्षत्रिय एकता महासभा यमुनानगर के तत्वावधान में रविवार को शहर के महाराणा…
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। वेद प्रचार मंडल एवं आर्य समाज महेंद्रगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में वेद…
EPFO Update : EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों…
(Kaithal News) कैथल l पुलिस द्वारा आए दिन जिला वासियों को नशा ना करने बारे…