Haryana News: हरियाणा पुलिस भर्ती में अबसेंट कैंडिडेट को पीएमटी का मौका

0
142
हरियाणा पुलिस भर्ती में अबसेंट कैंडिडेट को पीएमटी का मौका
हरियाणा पुलिस भर्ती में अबसेंट कैंडिडेट को पीएमटी का मौका

शेड्यूल जारी, पुरुष 29 और महिलाएं 30 जुलाई को दे सकेंगी फिजिकल टेस्ट
Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस भर्ती में फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) से चूके अभ्यर्थियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों को पीएमटी का मौका दिया है, इसको लेकर आयोग ने री-शेड्यूल जारी किया है। पीएमटी परीक्षा में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी अब 29 जुलाई (पुरुष) और 30 जुलाई (महिला) को सुबह 6.30 बजे देवी चौधरीलाल स्टेडियम, पंचकूला में अपना पीएमटी टेस्ट करवा सकेंगे। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि पीएमटी डिजिटल डिस्प्ले मॉनिटर के माध्यम से करवाई जा रही है। पहले यह प्रक्रिया मैन्युअली होती थी, इसमें गलती होने की संभावना रहती थी। अब ऐसी कोई संभावना नहीं है। हरियाणा में 6 हजार कांस्टेबल (पुरुष-महिला) की भर्ती के लिए पीएमटी का शेड्यूल दो सप्ताह पहले जारी कर दिया गया था। 16 से 23 जुलाई तक पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में अभ्यर्थियों की ऊंचाई, वजन और छाती का माप लिया गया है। इस बार पीएमटी में हर अभ्यर्थी की फोटो खींची गई है और वीडियोग्राफी भी कराई गई है। फजीर्वाड़ा और अनियमितताओं को रोकने के लिए पुलिस की टीम भी मौजूद थी। बायोमेट्रिक और आंखों के स्कैन के बाद ही अनुमति मिलेगी। पूरी प्रक्रिया की फोटोग्राफी होगी और वीडियोग्राफी भी कराई गई है।

ये दस्तावेज साथ लाएं

अभ्यर्थियों को आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, फोटोयुक्त वोटर कार्ड, पते के प्रमाण का मूल दस्तावेज और आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया क्यूआर कोड वाला एडमिट कार्ड या फोटोयुक्त एडमिट कार्ड साथ लाना होगा। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हिडन कैमरा व अन्य सामग्री साथ न लाएं। पहला स्लॉट सुबह 6.30 बजे, दूसरा 8.30 बजे और तीसरा 10.30 बजे, चौथा 12.30 बजे होगा, जिसमें प्रतिदिन 4 स्लॉट में 2000 अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच की जाएगी।