Haryana News:हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के लिए 31 जुलाई से पहले होगा पीएमटी

0
121
हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के लिए 31 जुलाई से पहले होगा पीएमटी
हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के लिए 31 जुलाई से पहले होगा पीएमटी

Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में 6000 पुलिस कांस्टेबल भर्ती की हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोग की ओर से फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट की डेट फाइनल कर दी है। पीएमटी 31 जुलाई से पहले होगा। इसको लेकर आयोग की ओर से खेल विभाग को भी एक लेटर जारी किया गया है, जिसमें पीएमटी के लिए पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम को रिजर्व रखने के लिए कहा गया है। वहीं खेल निदेशालय की ओर से लेटर को पंचकूला जिला खेल अधिकारी को मार्क करके भेज दिया गया है। आयोग ने पुरुष सिपाही के 5000 और महिला सिपाही के 1000 पदों पर दोबारा भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए पहले पीएमटी होगा। उसके बाद फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। इसके बाद नॉलेज टेस्ट होगा। नॉलेज टेस्ट के लिए चार गुना उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। चूंकि विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता 15 सितंबर 2024 के आसपास लगने की संभावना है इसलिए आयोग का प्रयास है कि पुलिस सिपाही की भर्ती प्रक्रिया अगस्त के अंत तक पूरी कर ली जाए। आयोग की ओर से इन पदों के लिए आॅनलाइन आवेदन 8 जुलाई तक मांगे हैं। उसके बाद ही पीएमटी प्रक्रिया शुरू हो पाएगी।