नईदिल्ली। आज पीएम केआमंत्रण पर जम्मू-कश्मीर के नेता बातचीत के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद यह पहली बार है कि जम्मू-कश्मीर के नेताओंके साथ पीएम की मुलाकात हो रही है। लगभग दो घंटसे यह बैठक चल रही है। बैठक में आठ राजनीतिक पार्टियों के करीब 14 नेता शामिल हुए। गुलाम नवी आजाद, महबूबा मुफ्ती और फारुख अब्दुल्ला शामिल हैं। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के चार पूर्व सीएम और कई उपमुख्यमंत्री रहे नेताअओं को शामिल किया गा है। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटा दिया था। आमंत्रित नेताओं को आर्टिकल 370 हटाने के वक्त इनमें सेकई नेताओंको नजरबंद रखा गया था। इस बैठक से आर्टिकल 370 के हटने को लेकर केंद्र सरकार और कश्मीरी नेताओं के बीच बातचीत की शुरुआत हो सकती है।जम्मू-कश्मीर केनेताओं के साथ बैठक मेंपरिसीमन प्रक्रिया और चुनावी मुद्दे को चर्चा की गई। लगभग तीन घंटे तक यह बैठक चली और सर्वदलीय बैठक में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने और जल्द से जल्द विधानसभा का चुनाव संपन्न कराने की मांग उठी। बैठक के बाद महबूबा मुफ्ती ने अपना पाकिस्तान प्रेम नहीं छोडा और बाद में भी उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की शांति के लिए भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत करनी चाहिए।