नई दिल्ली। बंगाल की राजनीति में चुनावों के बाद भी उथल पुथल जारी है। विधानसभा चुनावों के पहले टीएमसी से कई दिग्गज नेता भाजपा मेंआ गए थे। जिनमें मुकुल राय का नाम भी खास है। अब सुगबुगाहट चल रही है कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बंगाल के नेता मुकुल रॉय से टीएमसी मेंवापसी कर सकते हैं। इस बीच मुकुरा राय से पीएम नरेंद्र मोदी ने बातचीत की और उनकी पत्नी का हालचाल जाना। बता दें कि उनकी पत्नी कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती हैं। रॉय की पत्नी कृष्णा का यहां कोरोना का इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद ही बंगाल की राजनीतिक गलियारे मेंमुकुर राय की टीएमसी में वापसी की अटकलेंजोर पकड़ने लगी। साथ ही यह भी बाद मेंकयास लगाए जाने लगे कि मुकुल राय को मनाने के लिए पीएम मोदी ने भी उनसे बात की। रॉय के बेटे सुभ्रांग्शु ने कहा, ”पीएम मोदी ने सुबह 10:30 बजे मेरे पिता जी से बात की और मेरी मां के स्वास्थ्य के बारे में पूछा।” एक दिन पहले ही अभिषेक बनर्जी मुकुल रॉय की पत्नी को देखने पहुंचे थे। वह 10 मिनट तक अस्पताल में रहे। इस दौरान रॉय के बेटे सुभ्रांग्शु भी मौजूद थे। 2017 में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए मुकुल रॉय के बेटे ने भी पिता की तरह पाला बदल लिया था। टीएमसी के पूर्व विधायक सुभ्रांग्शु ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि लोगों के समर्थन से सत्ता में आई सरकार की आलोचना से पहले किसी को आत्म-मंथन करना चाहिए।