PM’s appeal – ‘Janata curfew’ to be held on March 22, a thank you to all those who are serving: पीएम की अपील-आने वाले 22 मार्च को होगा ‘जनता कर्फ्यू’, अपनी सेवाएं दे रहे लोगों के लिए धन्यवाद का आह्वान

0
261

पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम आठ बजे जनता के नाम अपने संबोधन में कहा कि आपसे जब भी जो कुछ मांगा है आपने निराश नहीं किया है। आज मैं 130 करोड़ देशवासियों से कुछ मांगने आया हूं। मुझे आपके आने वाला कुछ सप्ताह चाहिए। आपका आने वाला कुछ समय चाहिए।बीते कुछ दिनों से ऐसा लग रहा है कि हम ठीक है, लेकिन यह सोच सही नहीं है। प्रत्येक भारतीयों का सजग रहना जरूरी है।हम स्वस्थ्य तो जग स्वस्थ्य। प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे दूसरा उपाय बताया कि भीड़ से बचिए। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बहुत ही आवश्यक है और कारगर भी है। अगर आपको लगता है कि आप ठीक हैं तो आप ऐसे ही मार्केट में जाते रहेंगे और ठीक रहेंगे तो आप ऐसा करके अपने साथ और अपने प्रियजनों के साथ अन्याय कर रहे हैं। आने वाले कुछ सप्ताह तक आप घर से ही काम करने का प्रयास करें। जो सरकारी कार्यों से जुड़े हैं, अस्पतालों से जुड़ें हैं, मीडिया से जुड़ेंहैं उन्हें तो आवश्यक है कि कार्य करेंलेकिन अन्य लोग भीड़ से बचें। साठ से उपर वाले सभी वरिष्ठ लोग घर से बाहर न निकलें। प्रत्येक देशवासियों से समर्थन मांग रहा हूं। जनता कर्फ्यू यानी जनता द्वारा लगाया गया कर्फ्यू लगाएं। आनेवाले रविवार को सुबह सात बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करने आने वाले समय की परेशानियों से निपटने का मार्गदर्शन मिलेगा। सभी संगठनों से आह्वान करता हूं कि रविवार को जनता कर्फ्यू के लिए तैयार करें। उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू के दिन मैं आपसे एक और सहयोग चाहता हूं। साथियों पिछले दो महीने से कई लोग डाक्टर, नर्स, सफाई कर्मी, एयरलाइंस, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी हो, सरकारी कर्मचारी हों सभी अपनी परवाह किए बिना ही दूसरों की सेवा में लगे हैं। आज खुद इनके संक्रमित होने का पूरा खतरा है। बावजूद इसके यह अपना कत्वर्य निभा रहे हैं। ऐसे सभी व्यक्तियों का कृत्य हूं। 22 मार्च को ऐसे सभी लोगों को हम धन्यवाद अर्पित करें। रविवार को शाम ठीक पांच बजे या बालकनी में खड़े होकर पांच मिनट तक आभार व्यक्त करें। आभार आप ताली बजाकर, थाली बजाकर हम उनको आभारत व्यक्त करें। देश के स्थानीय प्रशासन से भी मेरा अनुरोध है कि साइरन के माध्यम से इसका संदेश लोगों तक पहुंचाएं। साथियों संकट के इस समय मेंअस्पतालों ंमें दबाव बढ़ना नहीं चाहिए। ताकि इस महामारी से लड़ने की उनको सुविधा हो। रूटीन चेकअप के लिए न जाएं। बहुत जरूरी हो तो अपने जानपहचान वाले डाक्टर से फोन पर ही सलाह लें। किसी सजर्री की तारीख ले रखी हो तो उसके लिए उसे एक महीना आगे बढ़ा दें। इस महामारी का प्रभाव अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है। कोविड19 टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जो अर्थव्यवस्था से जुड़ बातों पर नजर रखेगी और इस पर फैसला लेगी। मेरा उच्चवर्ग से अनुरोध है कि वह जिनसे काम लेते हैं उनका ध्यान रखें। अगर वह नहीं आ पातें हैं तो उनका वेतन न काटें। देशवासियों से अनुरोध करता हूं कि दूध आवश्यक सामग्री की कमी न हो इसका उपाय किया जा रहा है इस लिए आग्रह है कि जरूरी सामान संग्रह करने की होड़ न लगाएं। सामान्य रूप से ही खरीदारी करें। भारत के लिए समाज के लिए देशवासियों से जो बन पड़ा है वह किया है। आने वाले समय में भी देशवासी अपने कत्वर्यों का पालन करें। हमें अपना सारा सार्मथ्य कोरोना से बचने के लिए लगाना है। सभी अपने अपने तरीके से इस वैश्विक महामारी से बचने का योगदान दे रहा है आपको भी द ेना है। मेरे प्यारे देशवासियों कुछ दिन में नवरात्रि का पर्व आ रहा है। भारत पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़े। आवश्यक संयम का पालन करें और खुद को बचाएं, देश को बचाएं। आग्रह करूंगा कि सेवा करने वालों का धन्यवाद करें।