PM’s address to the nation today at 5 pm: आज शाम 5 बजे देश के नाम पीएम का संबोधन

0
320

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण देश में बीते दो महीनों से हालात बहुत ही खराब चल रहे थे। चारोंओर त्राही त्राही मची थी। कोरोना से पीड़ित मरीजों को कहीं बेड नहीं मिल रहा था तो कही आक्सीजन की भारी किल्लत थी। लोग वेंटिलेटर बेड के लिए भी परेशान होते दिखे। कई लोगों को तो वेंटिलेटर बेड नहींमिलने या आक्सीजन बेड नहीं मिलने के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। अब जबकि लग रहा है कि कोरोना के मामलों मेंकमी आ रही हैऔर हालात पहलेसे बेहतर हुए है तो पीएम मोदी आज देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी आज शाम 5 बजे देश केनाम अपना संदेश देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। संभव है कि प्रधानमंत्री लोगों को जल्द से जल्द कोरोना का टीका लेने की बात कहेंऔर अनलॉक प्रक्रिया के बावजूद लापरवाही न बरतनेऔर सावधान रहने की बात करें। वह अपने सीधे संवाद केजरिए वैक्सीन को लेकर लोगोंकेमन फैले भ्रम को भी दूर करने की कोशिश कर सकते हैं। साथ ही वह कोरोना महामारी के बीच अर्थव्यवस्था को लेकर भी कोई ऐलान कर सकते हैं।