PMO On Shinkun La Tunnel: शिंकुन ला सुरंग के जरिये सेना को हर मौसम में हथियारों सहित लद्दाख जाना होगा आसान, चीन बेचैन

0
121
PMO On Shinkun La Tunnel शिंकुन ला सुरंग के जरिये सेना को हर मौसम में हथियारों सहित लद्दाख जाना होगा आसान, उड़ी चीन की नींद
PMO On Shinkun La Tunnel : शिंकुन ला सुरंग के जरिये सेना को हर मौसम में हथियारों सहित लद्दाख जाना होगा आसान, उड़ी चीन की नींद

Ladakh Shinkun La Tunnel, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस पर पिछले कल जम्मू-कश्मीर के द्रास से वर्चुअली लद्दाख के कारगिल में शिंकुन ला सुरंग बनाने के लिए पहला विस्फोट किया, जिसके बाद से चीन की नींद उड़ गई है। दरअसल, यह टनल सामरिक दृष्टि से बेहद अहम है। तैयार होने के बाद इसके जरिए सेना हथियारों के साथ हर मौसम में चीन से सटे लद्दाख पहुंच सकेगी।

दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी

पीएमओ के अनुसार शिंकुन ला सुरंग जब बनकर तैयार होगी तब यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी। अधिकारियों का कहना है कि यह टनल केवल हमारे सशस्त्र बलों और उपकरणों की तेज और कुशल आवाजाही सुनिश्चित करेगी, बल्कि यह लद्दाख में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा देगी। सुरंग परियोजना में 4.1 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब सुरंग शामिल है। इसका निर्माण निमू-पदुम-दारचा रोड पर लगभग 15,800 फुट की ऊंचाई पर किया जाएगा। इससे लेह का हर मौसम में संपर्क स्थापित होगा।

चीन के साथ सीमा पर लगातार तनाव

पीएमओ का कहना है कि प्रोजेक्ट के पूरा होने पर सेना और हथियार पूरे साल हर मौसम में लद्दाख ले जाना आसान होगा। बता दें कि चीन के साथ सीमा पर लगातार तनाव बना हुआ है, ऐसे में सेना को एक नया आत्मविश्वास मिलेगा। शिंकुन ला सुरंग लद्दाख के सीमावर्ती इलाकों में पहुंच का सबसे छोटा मार्ग होगा। नियंत्रण रेख (एलओसी) और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सेना को तुरंत पहुंचाने में मददगार होगी।