PMO convened all-party meeting on 19 June after 20 soldiers were martyred in violent clashes: भारत चीन सीमा विवाद- पीएमओ ने हिंसक झड़प में बीस सैनिकों के शहीद होने के बाद 19 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक , मौजूदा हालात पर होगी चर्चा

0
327

नई दिल्ली। भारत चीन की सीमा पर उपजे तनाव के संदर्भ में पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। पूर्वी लद्दाख मेंसोमवार रात भारत चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें भारत के बीस सैनिक शहीद हो गए जबकि चीन को भी काफी नुकसान हुआ। अब पीएम मोदी ने भारत-चीन की सीमा पर उत्पन्न मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक 19 जुलाईको बुलाई है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई कि ‘भारत-चीन सीमा की हाल की परिस्थतियों के संबंध में चर्चाके लिए सभी दलों को 19 जून को शाम पांच बजे बुलाया है। इस सर्वदलीय बैठक मेंविभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष शामिल होंगे। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर सवाल उठाया था कि चीन ने हमारेसैनिकोंको मारने की हिम्मत कैसे की? सैनिकों के शहीद होने पर अन्य कई दलों ने भी पीएम मोदी से सवाल किए थे। गौरतलब है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और भारतीय सेना के बीच हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए और बड़ी संख्या में चीनी सैनिक भी हातहत हुए थे। वहींदूसरी ओर प्रियंका गांधी ने भी चीन पर सवाल करते हुए ट्वीट किया था कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामने आएं क्योंकि देश की संप्रभुता खतरे में है। उन्होंने यह भी कहा कि अब चीन का सामना करने का वक्त आ गया है। प्रियंका ने कहा कि हमारी धरती मां, हमारी संप्रभुता खतरे में है। हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। क्या हम चुप बैठे रहेंगे?