PMLA Case: जम्मू के कठुआ व पंजाब के पठानकोट सहित आठ जगह ईडी के छापे

0
192
PMLA Case
जम्मू के कठुआ व पंजाब के पठानकोट सहित 8 जगह ईडी के छापे

Aaj Samaj (आज समाज), PMLA Case, श्रीनगर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमें आज जम्मू के कठुआ व पंजाब के पठानकोट सहित आठ अलग-अलग जगह छापेमारी कर रही हैं। आरबी एजुकेशनल ट्रस्ट के खिलाफ दर्ज पीएमएलए मामले में ये छापेमारी की जा रही है। पूर्व सांसद व विधायक लाल सिंह और आरबी ट्रस्ट के चेयर पर्सन कांटा आन्दोत्रा से जुड़े ठिकानों को खंगाला जा रहा है। आरोप है कि साजिश के तहत ट्रस्ट को 329 कनाल लैंड अलॉट किया गया था।

वन्य भूमि की बिक्री व खरीद करने का आरोप

बता दें जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आरबी एजुकेशनल ट्रस्ट मौजूद है और इस ट्रस्ट के माध्यम से वन्य भूमि की बिक्री व खरीद करने का आरोप है। ट्रस्ट के अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने इस काम के लिए जिले के राजस्व और वन अधिकारियों को घूस दी, ताकि वे वन्य भूमि की खरीदारी करवा दें। गौरतलब है कि इसी मामले में सीबीआई भी करवाई कर चुकी है। इस ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई कई बार छापे की कार्रवाई कर चुकी है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook