Aaj Samaj (आज समाज), PML-N Leder Captain Safdar, इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेता कैप्टन (सेवानिवृत्त) मोहम्मद सफदर ने भारत और इजरायल के खिलाफ खुलेआम जहर उगला है। पेशावर में फलस्तीन समर्थक एक रैली को संबोधित करते हुए सफदर ने कश्मीर और फलस्तीन का भी जिक्र किया। साथ ही उन्होंने इजरायल को परमाणु बम की भी धमकी दी है।

  • इजरायल को परमाणु बम की भी धमकी दी

जिहाद के लिए तैयार न रहें तो जिल्लत

पीएमएल (एन) के नेता ने कहा, अगर मुसलमान जिहाद के लिए तैयार न रहें तो फिर उन्हें जिल्लत का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने रैली में मौजूद भीड़ से कहा, ‘मुसलमानों जिहाद के लिए तैयार रहो, गजवा ए हिंद के लिए तैयार रहो। आज, फलस्तीन के लोग आपकी ओर देख रहे हैं। सफदर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के परमाणु बम सभी मुस्लिमों के हैं। उन्होंने कहा कि फलस्तीन में मुसलामानों पर अत्याचार हो रहा है, गाजा में बच्चों और महिलाओं की लाशें बिछाई जा रहीं हैं।

नवाज शरीफ ने कश्मीर को लेकर दी थी परमाणु धमकी

पीएमएल (एन) नेता ने नवाज शरीफ के बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कश्मीर को लेकर परमाणु धमकी दी थी। सफदर ने कहा, गाजा के मुसलमानों को बताएं कि हम आपके साथ हैं। बता दें कि पाकिस्तान की कट्टरपंथी पार्टी जमीयत ए उलेमा इस्लाम ने गाजा में इजरायल के हमले के विरोध में रैली का आयोजन किया था। गौरतलब है कि नवाज शरीफ लंबे समय बाद लंदन से पाकिस्तान लौट रहे हैं। इससे पहले उनकी पार्टी पीएमएल-एन ने उनके स्वागत के लिए रैलियों का दौर शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook