PM Narendra Modi : पीएम राजस्थान के लिए करेंगे नए कार्यक्रम की शुरुआत

0
145
PM Narendra Modi : पीएम राजस्थान के लिए करेंगे नए कार्यक्रम की शुरुआत
PM Narendra Modi : पीएम राजस्थान के लिए करेंगे नए कार्यक्रम की शुरुआत

राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

PM Narendra Modi (आज समाज), नई दिल्ली : राजस्थान के औद्योगिक विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई शुुरुआत का शुभारंभ करेंगे। पीएम कार्यालय की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार पीएम मोदी लगभग 10:30 बजे जयपुर प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय और राज्य मंत्रिमंडल के कई मंत्री, उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल, गौतम अदाणी, आनंद महिंद्रा समेत देश के जानेमाने 5 हजार से अधिक निवेशक और 32 देशों के राजनयिक भी शामिल होंगे।

पानीपत में करेंगे बीमा सखी योजना का शुभारंभ

दूसरे कार्यक्रम में आज प्रधानमंत्री हरियाणा के पानीपत में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे बीमा सखी योजना की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम सेक्टर 13-17 के ग्राउंड में होगा। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। सेक्टर 13-17 के ग्राउंड में एक बड़ा पंडाल लगाया गया है। जिसमें 32 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई। पीएम के पानीपत आगमन को लेकर शहर की बढ़ा दी गई है। जाम की स्थिति से निपटने के लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं।

करनाल की बागवानी यूनिवर्सिटी का नींव पत्थर रखेंगे

इस कार्यक्रम के दौरान ही प्रधानमंत्री मोदी महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी, करनाल के मुख्य परिसर का नींव पत्थर भी रखेंगे। यह मुख्य परिसर 495 एकड़ में फैला हुआ है। इसके अलावा इसमें 6 रीजनल अनुसंधान केंद्र भी खोले जाएंगे। जिन पर 700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी। इस यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल की पढ़ाई के लिए एक यूनिवर्सिटी के अलावा बागवानी विषय वाले 5 स्कूल भी होंगे।

ये भी पढ़ें : Weather Update Today : मैदानों में बारिश, पहाड़ों में गिरी बर्फ

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में दहशत, दो स्कूलों में बम की धमकी