PM will review Namami Gange in Kanpur: कानपुर में पीएम करेंगे नमामी गंगे की समीक्षा

0
664

नई दिल्ली। कानपुर में आज राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक हो रही है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। वह शनिवार को सुबह कानपुर पहुंचे। जहां वे ‘नमामि गंगे परियोजना’ के विविध आयामों की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय गंगा नदी पुनर्जीवन, सुरक्षा और प्रबंधन परिषद (राष्ट्रीय गंगा परिषद) की पहली बैठक की कानपुर में अध्यक्षता करेंगे। वह इस संबंध में हुए कार्यो की प्रगति की समीक्षा करेंगे और गंगा नदी की सफाई पर चर्चा करेंगे। यह बैठक शनिवार को 11 बजे शुरू होगी। बैठक चंद्रशेखर आजाद कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में होने वाली है। गंगा नदी से जुड़ी परियोजनाएं मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तराखंड से संबंधित हैं। इसमें गंगा किनारे बसे पांच राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व प. बंगाल के मुख्यमंत्री या उनके प्रतिनिधि हिस्सा लेंगें। इस बैठक के बाद उनके नौका भ्रमण करने की भी संभावना है।