Delhi Breaking News : पीएम आज करेंगे वीर सावरकर कॉलेज का शिलान्यास

0
122
पीएम आज करेंगे वीर सावरकर कॉलेज का शिलान्यास
पीएम आज करेंगे वीर सावरकर कॉलेज का शिलान्यास

प्रधानमंत्री दिल्ली विवि में तीन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय को बड़ी सौगात देंगे। इससे न केवल युवाओं को बेहतर शिक्षा मुहैया हो सकेगी बल्कि उनके लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। इस संबंधी जानकारी देते हुए डीयू के वाइस चांसलर प्रो. योगेश कुमार ने बताया कि पीएम पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में दो नए दिल्ली विश्वविद्यालय परिसरों के साथ-साथ वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज की नींव रखेंगे।

प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि यह गर्व की बात है कि शुक्रवार को पीएम मोदी तीन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। एक ईस्ट दिल्ली कैंपस, दूसरा वेस्ट दिल्ली कैंपस और तीसरा वीर सावरकर कॉलेज है। इससे युवाओं को नए अवसर मिलेंगे और इससे नई सीटें बढ़ेंगे। इन परियोजनाओं के लिए लगभग 600 करोड़ रुपये आवंटित करने के लिए मैं भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं।

सूरजमल विहार में होगा अकादमिक ब्लॉक का निर्माण

प्रो. योगेश ने बताया कि सूरजमल विहार में, 15.25 एकड़ के पूर्वी परिसर में 373 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से अकादमिक ब्लॉक का निर्माण होगा। इस परिसर में एलएलबी, एलएलएम और पांच वर्षीय इंटेग्रटेड एलएलबी प्रोग्राम के साथ अन्य बहुविषयक प्रोग्राम भी संचालित होंगे। इस प्रोजेक्ट के 59618 वर्ग मीटर निर्मित क्षेत्र में 60 क्लासरूम, 10 ट्यूटोरियल रूम, छह मूट कोर्ट, चार कंप्यूटर लैब, दो कैफेटेरिया और दो कॉमन रूम सहित अनेकों अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पश्चिमी परिसर से मात्र पांच मिनट की दूरी पर रोशनपुरा, नजफगढ़ में यूईआर हाइवे के एकदम नजदीक वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज का निर्माण किया जाएगा।