स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज भी रहेंगे मौजूद
PM Modi Vadodara Visit (आज समाज), वडोदरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के वडोदरा दौरे पर जाएंगे। इस दौरान स्पेन के राष्टÑपति भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान भारतीय प्रधानमंत्री देश की रक्षा प्रणाली में एक नई और महत्वपूर्ण कड़ी जोड़ते हुए सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान स्पेनिश समकक्ष पेड्रो सांचेज भी मौजूद रहेंगे।
इस बड़े मौके को देखते हुए वडोदरा को पहले ही रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजा दिया गया है। ज्ञात रहे कि स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज वडोदरा पहुंचे, जिसको लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि यह खुशी का अवसर है कि स्पेन के राष्ट्रपति यहां हैं। इसके साथ ही विदेश मंत्री विमान फैक्टरी को लेकर कहा कि भारत में निर्मित पहले सी-295 विमान का अनावरण किया जाएगा।
आत्मनिर्भर भारत हमारा जुनून : मोदी
इससे पहले गत दिवस मन की बात के 115 एपिसोड में पीएम मोदी ने देश की जनता को संबोध्ति करते हुए कहा था कि आत्मनिर्भरता न केवल हमारी नीति है, बल्कि अब यह हमारा जुनून बन गया है। आत्मनिर्भर भारत अभियान एक जन-आंदोलन बनता जा रहा है। 10 वर्ष पहले यदि कोई कहता था कि देश में कोई जटिल तकनीक डेवेलप की जा रही है तो कई लोग इस पर भरोसा ही नहीं करते थे। विश्वास करने के बजाय कई लोग इसका मजाक उड़ाते थे। उन्होंने कहा, भारत आज हर क्षेत्र में कमाल का काम कर रहा है और मजाक उड़ाने वाले लोग ही देश को बुलंदियां छूते देखकर अब आश्चर्यचकित रह जाते हैं।
‘इमेजिंग टेलीस्कोप’ आत्मनिर्भर भारत की ताकत दिखा रहा
पीएम मोदी ने बताया कि हमने इसी महीने लद्दाख के हानले में 4300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एशिया के सबसे बड़े ‘इमेजिंग टेलीस्कोप एमएसीई’ का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया, लद्दाख का हानले ऐसा स्थान है, जहां ठंड -30 डिग्री से भी कम होती है। आक्सीजन तक की भी वहां कमी होती है। पीएम ने कहा, ऐसी कठिन परिस्थितियों में स्थानीय उद्योग व हमारे साइंटिस्टों ने वह करके दिखाया है जो आज तक एशिया का कोई और देश नहीं कर सका है। उन्होंने कहा, हानले टेलिस्कोप भले दूर की दुनिया देख रहा हो, पर यह भारत की बढ़ती आत्मनिर्भरता का व ताकत का उदाहरण है। यह हमें आत्मनिर्भर भारत की ताकत दिखा रहा है।
ये भी पढ़ें : Weather Update Today : जल्द बदलेगा उत्तर भारत का मौसम, नवंबर लाएगा ठंड
ये भी पढ़ें : Delhi Crime : आतंकी बलजीत सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार