PM will discuss video conferencing meeting with states CM, lockdown and further strategy possible: पीएम करेंगे राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक, लॉकडाउन और आगे की रणनीति पर चर्चा संभव

0
353

नई दिल्ली। कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ देश में युद्ध जारी है। इससे लड़ाई के लिए पीएम ने लॉकडाउन की घोषणा की थी। देश में अभी भी कुछ छूट के साथ लाकडाउन जारी है। आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा या इसे खत्म किया जाएगा इस संबंध में कल निर्णय लिया जा सकता है। सोमवार को पीएम मोदी दोपहर 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। पीएमओ ने इस बात की पुष्टि की है। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन से सबंधित सुझाव भी मांग सकते हैं और आगे की रणनीति पर चर्चा भी कर सकते हैं। लॉकडाउन का यह तीसरे चरण चल रहा है जिसकी समाप्ति 17 मई को होगी। ऐसे में यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दोपहर तीन बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पांचवीं बैठक करेंगे।’