आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 31 मई को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से देशभर के 773 जिलों के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा शुरु की गई योजनाओं के लाभार्थियों को इसमें शामिल किया गया है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, पीएम निधि कोष योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आयुष्मान भारत व पोषण अभियान आदि योजनाओं के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद करेंगे।
योजनाओं के अनुसार लाभार्थियों की सूची बना लें
वीडियो कांफ्रेंसिंग के उपरान्त जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने सभी विभागों के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी दो दिन के अन्दर सभी अपने-अपने विभागों की योजनाओं के अनुसार लाभार्थियों की सूची बना लें। उन्होंने कहा कि जिला की तरफ से इस कार्यकम का आयोजन स्थानीय आर्य कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। सभी लाभार्थियों के लिए वहां उचित व्यवस्था की जाएगी। इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा रहेंगी। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, सीटीएम राजेश सोनी, महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से डॉ. श्रेया मिड्डा व प्रीति कुण्डु व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।