PM Vishwakarma Yojana : अधिक से अधिक लाभार्थियों को पंजीकरण करवाने का रोड़ मैप तैयार करने के लिए बैठक

0
179
उपनिदेशक दिनेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक
उपनिदेशक दिनेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक
  • पीएम विश्वकर्मा योजना-
  • लाभार्थियों के सत्यापन का कार्य सरपंच ऑनलाइन करेंगे
  • मात्र 5 प्रतिशत ब्याज दर पर बिना गारंटी मिलेगा ऋण

Aaj Samaj (आज समाज), PM Vishwakarma Yojana, नीरज कौशिक, नारनौल :
पीएम विश्वकर्मा योजना हस्त एवं औजार से पुस्तैनी तौर पर कार्य करने वाले 18 श्रेणियों के कारीगरों के उत्थान के लिए है। इस योजना में अधिक से अधिक लाभार्थियों को पंजीकरण करवाने का रोड़ मैप तैयार करने के लिए आज डीआरडीए में जिला एमएसएमई केंद्र के उपनिदेशक दिनेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई।
जिला एमएसएमई केंद्र के उपनिदेशक दिनेश कुमार ने बताया कि इस योजना के लाभार्थियों के सत्यापन का कार्य सरपंचों द्वारा ऑनलाइन किया जाना है।

इसके लिए सभी ग्राम पंचायत को पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना है। जिला के सरपंच अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर अपनी ग्राम पंचायत को https://pmvishwakarma.gov.in पर रजिस्टर्ड करवाएं ताकि पात्र लाभार्थियों के सत्यापन का कार्य शीघ्र अति शीघ्र किया जा सके।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत हस्त एवं औजार से पुस्तैनी तौर पर कार्य करने वाले 18 श्रेणियों के कारीगरों को शामिल किया गया है। इसमें मुख्यतः लौहार, सुनार, कुम्हार, बढ़ई, राजमिस्त्री, मूर्तिकार, खिलौना निर्माता, नाई, दर्जी इत्यादि को स्कीम के तहत प्रदान किए जाने वाले लाभ जैसे विश्वकर्मा प्रमाण पत्र व पहचान पत्र जरूरी प्रशिक्षण व आधुनिक औजार खरीदने के लिए 15 हजार रुपए की एक मुश्त राशि ई-वाउचर के तहत प्रदान की जाएगी।

इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को अपना कार्य शुरू करने के लिए मात्र 5 प्रतिशत ब्याज दर पर बिना गारंटी पहली ऋण की किश्त राशि एक लाख रुपए बैंक के माध्यम से प्रदान की जाएगी। पहले ऋण की अदायगी उपरांत द्वितीय ऋण की किश्त के तौर पर 2 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। इस प्रकार प्रार्थी द्वारा कुल 3 लाख रुपए का लोन लिया जा सकता है। इसके लिए प्रार्थी को अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर https://pmvishwakarma.gov.in पर पंजीरकण या फार्म भरना होगा जो कि निशुल्क है।

इस बैठक में मुख्य नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी सुमन लता, एलडीएम विजय सिंह, जिले के ब्लॉक पंचायत अधिकारी, राहुल यादव व अजय यादव एमएसएमई केंद्र मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Mukhyamantri Antyodaya Parivar उत्थान योजना के आवेदकों को चार व पांच को कागजात जमा कराने का मौका