PM Vishwakarma Shram Samman Yojana से संबंधित लाभार्थियों के आवेदनों का निपटारा तत्काल और प्रभावी रूप से करें : अतिरिक्त उपायुक्त

0
126
PM Vishwakarma Shram Samman Yojana

Aaj Samaj (आज समाज),PM Vishwakarma Shram Samman Yojana, पानीपत : अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने बुधवार को अपने कार्यालय में पीएम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की बैठक लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि वह इस योजना से संबंधित लाभार्थियों के आवेदनों का निपटारा तत्काल और प्रभावी रूप से करें, ताकि उन्हें इस योजना का लाभ दिया जा सके। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत जिला के प्रवासी श्रमिकों, पारंपरिक कारीगरों और जैसे-बढ़ई, दर्जी टोकरी बनाने वाले, सुनार, लोहार, कुम्हार, नाई, मोची, हलवाई आदि को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। साथ ही कारीगरों और शिल्पकारों को निशुल्क प्रशिक्षण देने के साथ ही उनके पेशे से संबंधित टूल किट भी निशुल्क दी जाएगी। बैठक में जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त निदेशक दीपक वर्मा ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया और अतिरिक्त उपायुक्त को आश्वस्त किया कि जो भी आवेदन इससे संबंधित प्राप्त होंगे उन पर त्वरित कार्रवाई कर आवेदनों का निपटारा किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें  : Mahendragarh Cricket Team: हकेवि की क्रिकेट टीम ने केबीसीएनएम विश्वविद्यालय, जलगांव को छह विकेट से हराया

Connect With Us: Twitter Facebook