PM Vishwakarma Samman Yojana : घर-घर जाकर पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना का प्रचार प्रसार करें  : गजेंद्र सलूजा

0
159
PM Vishwakarma Samman Yojana
  • पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना से अब कोई भी हुनरमंद नहीं रहेगा बेरोजगार 
Aaj Samaj (आज समाज),PM Vishwakarma Samman Yojana,पानीपत : पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना लागू कर प्रधानमंत्री मोदी ने अंत्योदय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर साबित किया है। प्रधान मोदी की सोच है कि गरीब से गरीब आदमी को सक्षम बनाया जाए, उसी दिशा में एक कदम है पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना। इसका अधिक से अधिक पात्र लोग लाभ उठा सके, इस लिए घर घर जाकर इसका प्रचार प्रसार किया जाए। ये शब्द भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान प्रदेश प्रमुख गजेंद्र सलूजा ने अपने सनौली रोड स्थित कार्यालय पर समाज के प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक के दौरान कही।

गरीब आदमी को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अवसर मिलेगा

गजेंद्र सलूजा ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना से गरीब आदमी को स्वावलंबन मिलेगा। जिस से गरीब आदमी को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अवसर मिलेगा। गजेंद्र सलूजा ने आगे कहा कि पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना से कोई भी हुनरमंद अब बेरोजगार नहीं रहेगा। बैठक में मुख्य रूप से संपूर्ण बाल्मिकी समाज उद्धार समिति प्रदेश अध्यक्ष रोशन बिडलान, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख ईश कुमार राणा, सरपंच अदियाना प्रवीण कुमार,भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री रविंद्र तुषामड़ अटावला, जिला उपाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा अनिल खत्री, अंबेडकर समिति अध्यक्ष संजय चहल  तथा कबीर पंथी समाज के उपाध्यक्ष सुभाष कबीर पंथी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Uterine Fibroids : बच्चेदानी में रसौली, तुरंत इलाज़ जरूरी : डॉ जयश्री

Connect With Us: Twitter Facebook