PM Modi Varanasi Visit, (आज समाज), लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं और उन्होंने क्षेत्र में 3,880 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। इसके बाद उन्होंने भोजपुरी में वाराणसी के लोगों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।

काशी के अपने परिवार के सदस्यों को मेरा नमन

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, मैं काशी के अपने परिवार के सदस्यों को नमन करता हूं। कल हनुमान जयंती मनाई जाएगी और यह मेरा सौभाग्य है कि इससे एक दिन पहले मुझे संकटमोचन महाराज की काशी में आप सभी से मिलने का मौका मिला। आप सभी से मुझे जो प्यार और सम्मान मिला है, उसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा। पीएम ने कहा, काशी मेरी है और मैं काशी का हूं।

केवल पुरातन नहीं है, मेरी काशी प्रगतिशील भी

पीएम मोदी ने कहा, काशी न केवल एक प्राचीन शहर है, बल्कि एक प्रगतिशील शहर भी है। 10 वर्षों में वाराणसी के विकास में तेजी आई है। उन्होंने कहा, काशी के लोग आज विकास का उत्सव मनाने के लिए यहां एकत्र हुए हैं। आज काशी केवल पुरातन नहीं है, मेरी काशी प्रगतिशील भी है। काशी अब पूर्वांचल के आर्थिक मानचित्र के केंद्र में है।

‘विकसित पूर्वांचल’ में मील का पत्थर साबित होंगी परियोजनाएं

कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने वाली कई बुनियादी ढांचा परियोजनाएं, हर घर में नल का जल पहुंचाना, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और खेल सुविधाओं का विस्तार, और हर क्षेत्र, हर परिवार और हर युवा को बेहतर सुविधाएं देने का संकल्प आज उद्घाटन की गई इन परियोजनाओं से आसान और सुगम होगा और ये ‘विकसित पूर्वांचल’ की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी।

मेरी काशी अब स्वास्थ्य की राजधानी भी बन रही

प्रधानमंत्री ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे पर प्रकाश डाला और कहा कि विकास का संकेत तब होता है जब सुविधाएं लोगों तक पहुंचती हैं। उन्होंने कहा, हम यह भी जानते हैं कि 10-11 साल पहले पूरे पूर्वांचल में इलाज को लेकर क्या-क्या समस्याएं थीं। आज स्थिति अलग है, मेरी काशी अब स्वास्थ्य की राजधानी भी बन रही है।

आयुष्मान वय वंदना योजना का जिक्र

पीएम मोदी ने काशी के लोगों से कहा कि आज दिल्ली और मुंबई के बड़े अस्पताल आपके घर के पास ही हैं। ये विकास है, जहां सुविधाएं लोगों को मिलती हैं। जब आपने हमें तीसरी बार आशीर्वाद दिया, तो हमने भी प्रेम के साथ सेवक के रूप में अपना कर्तव्य निभाया। मेरी गारंटी थी कि बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा। इसी का परिणाम है आयुष्मान वय वंदना योजना। ये योजना केवल बुजुर्गों के इलाज के लिए ही नहीं बल्कि उनके सम्मान के लिए भी है।

ये भी पढ़ें : Mahavir Jayanti: दुनिया में अनगिनत लोगों को शक्ति देते हैं भगवान महावीर के आदर्श