PM Today Rallies: पीएम मोदी आज फिर यूपी के दौरे पर, 3 रैलियों को करेंगे संबोधित

0
133
PM Today Rallies

Aaj Samaj (आज समाज), PM Today Rallies, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान की तारीख नजदीक आता देखकर लगातार उन राज्यों में रैलियां कर रहे हैं जहां यह मतदान होना है। पांचवें चरण के लिए सोमवार को वोटिंग होनी है और इसके मद्देनजर आज फिर मोदी यूपी में तीन रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। गौरतलब है कि बीते कल भी प्रधानमंत्री यूपी कदौरे पर थे और उन्होंने आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ में चुनावी रैलियों को संबोधित किया था।

बाराबंकी, फतेहपुर और हमीरपुर में जनसभाएं प्रस्तावित

बीजेपी के मुताबिक यूपी में आज प्रधानमंत्री की पहली जनसभा बाराबंकी में पूर्वाह्न 11.15 बजे होगी। इसके बाद फतेहपुर में करीब एक बजे और फिर तीसरी रैली हमीरपुर में चुनावी करेंगे।। पीएम मोदी दोपहर तीन बजे हमीरपुर में चुनावी रैली करने के बाद महाराष्ट्र रवाना हो जाएंगे। मोदी आज महाराष्ट्र में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक वह शाम करीब 6.45 बजे मुंबई साउथ-सेंट्रल में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

गरीब का चूल्हा जलता रहे, कोई बच्चा भूखा न सोए

बीते कल पीएम ने यूपी के आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ में जनसभाएं कर पूर्वांचल के वोटरों में जोश भरा था। उन्होंने साथ ही के पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में मतदाताओं से वोट करने की अपील की। कहा, मेरे मन में एक ही भाव है कि गरीब का चूल्हा जलता रहना चाहिए और देश का कोई बच्चा भूखा न रहे। उन्होंने कहा, मैं गारंटी देता हूं कि आने वाले पांच साल में भी गरीबों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा। पीएम ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा, उत्तर प्रदेश में ढाई करोड़ से ज्यादा किसानों को किसान सम्मान निधि के अब तक 70 हजार करोड़ रुपए मिल चुके हैं।

पांचवें चरण में कुल 695 उम्मीदवार

18वीं लोकसभा के 543 सदस्यों के चुनाव के लिए अब तक चार चरणों के चुनाव क्रमश: 19 और 26 अप्रैल, 7 और 13 मई को संपन्न हो चुके हैं। पांचवें और छठे चरण का मतदान क्रमश: 20 और 25 मई को होना है। आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होनी है। सभी सियासी दलों के नेता पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। पांचवें चरण में 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 695 उम्मीदवार मैदान में हैं और 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

18 मई को अंबाला आएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को अंबाला में रैली करेंगे। दरअसल 18 मई को बीजेपी प्रत्याशी बंतो कटारिया के स्वर्गीय पति और अंबाला के पूर्व सांसद रतन लाल कटारिया की पुण्यतिथि है और रैली के लिए पुण्यतिथि का दिन खुद नरेंद्र मोदी ने तय किया है। अंबाला पुलिस लाइन में होने वाली इस चुनावी रैली में पूर्व सांसद की तस्वीर रखी जाएगी और पीएम मोदी उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

अंबाला सीट से अनुसूचित जाति के मतदाताओं को साधेंगे पीएम

अंबाला में मोदी की रैली का यह भी कारण कि विपक्ष की ओर से प्रचार किया जा रहा है कि अगर बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आ गई तो वह बाबा साहेब आंबेडकर के बनाए संविधान को बदल सकती है। मोदी इस भ्रम को तोड़ने के लिए एससी समुदाय के लिए आरक्षित अंबाला सीट से अनुसूचित जाति के मतदाताओं को साधेंगे। दूसरा, कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मुलाना का चुनाव लगातार उठ रहा था और हाईकमान के सर्वे की रिपोर्ट मिलने के बाद मोदी ने अंबाला में रैली करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook