PM South India Visit: मोदी ने तमिलनाडु के सेलम में जनसभा और केरल के पलक्कड़ में किया रोड शो, उमड़ी सैकड़ों लोगों की भीड़

0
302
PM South India Visit
केरल के पलक्कड़ में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। 

Aaj Samaj (आज समाज), PM South India Visit, तिरुवनंतपुरम/चेन्नई: लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण भारत के अपने मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु के सेलम में जनसभा को संबोधित किया और केरल के पलक्कड़ में रोड शो किया। रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी। केरल बीजेपी के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने इस दौरान कहा, यह रोड शो एक बड़ी सफलता है। लोगों ने खुले दिल से पीएम मोदी का स्वागत किया है।

  • कांग्रेस-डीएमके एक सिक्के के दो पहलू : मोदी

एलडीएफ और यूडीएफ से तंग आ चुकी है जनता : के. सुरेंद्रन

के. सुरेंद्रन ने कहा, जनता एलडीएफ और यूडीएफ से तंग आ चुकी है और केवल पीएम मोदी से उन्हें उम्मीद है। वहीं सेलम में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने यहां सत्तारूढ़ कांग्रेस-डीएमके की गठबंधन सरकार के अलावा इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने विकसित भारत के लिए ‘अबकी बार 400 पार’ को जरूरी बताया। यानी विकसित भारत के लिए इस बार के आम चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें आना जरूरी हैं। उन्होंने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ कांग्रेस-डीएमके की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों दल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

हिंदू धर्म के खिलाफ ‘इंडी’ गठबंधन : पीएम

पीएम ने कहा, डीएमके और कांग्रेस का मतलब है- बड़ा भ्रष्टाचार और एक परिवार का शासन। पीएम ने कहा, जब भारत को कांग्रेस से मुक्ति मिली, तो देश 5जी तकनीक पर पहुंच गया, लेकिन तमिलनाडु में डीएमके अपना 5जी-वन चला रही है। राज्य पर परिवार की पांचवीं पीढ़ी का नियंत्रण है। प्रधानमंत्री ने एक बार फिर राहुल गांधी की ‘शक्ति’ टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना की और कहा कि अभी चुनाव प्रचार शुरू हुआ है और पहली रैली में ही इंडी गठबंधन की योजनाओं का खुलासा हो गया है।

राहुल का बयान हिंदू धर्म, हिंदू आस्था का सरासर अपमान

उन्होंने कहा, मुंबई में अपनी पहली रैली के दौरान, उन्होंने (राहुल) ‘शक्ति’ को नष्ट करने, ‘शक्ति’ के खिलाफ लड़ने के बारे में बयान दिया। राहुल का बयान हिंदू धर्म, हिंदू आस्था का सरासर अपमान है। कांग्रेस, डीएमके व इंडी गठबंधन के लोग बार-बार और जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। पीएम ने कहा, तमिलनाडु के लोगों ने तय कर लिया है कि 19 अप्रैल को यहां का एक-एक मतदाता बीजेपी-एनडीए के पक्ष में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा।

पीएम के मिशन साउथ का यह है मकसद

केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी का पूरा फोकस 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का नया रिकॉर्ड बनाने पर है। पार्टी इसके लिए ‘मिशन साउथ’ में जुटी हुई है। इसी के तहत प्रधानमंत्री मोदी चुनाव आयोग द्वारा चुनाव तिथियों की घोषणा के बाद से लगातार दक्षिण भारत में डटे हैं। वह 15 मार्च से दक्षिण भारत के दौरे पर थे और 19 मार्च को उनके दौरे का आखिरी दिन था। पीएम के इन दौरों से विरोधियों में खलबली मच गई है। पीएम ने सोमवार को कोयंबटूर में 3.5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस दौरान भी सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

दक्षिण भारत में लोकसभा की 131 सीटें

यह तय है कि बीजेपी का 400 पार का नारा तभी पूरा होगा जब पार्टी दक्षिण के किले पर भी फतह हासिल कर ले। दक्षिण के राज्यों की 131 लोकसभा सीटें हैं। इनमें से 2019 में बीजेपी को केवल 29 सीटों पर जीत मिली थी। इनमें से भी कर्नाटक की 28 में 25 सीटें बीजेपी ने जीती थीं जबकि तेलंगाना की 17 में से 4 सीटों पर उसकी विजय हुई थी। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में उसे एक भी सीट पर जीत नसीब नहीं हुई थी।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook