भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। पीएम मोदी ने इसके संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर रखा है जिसकी अवधि 14 अप्रैल को पूरी हो रही है। इस संदर्भ में आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। उन्होंने कोविड 19 को रोकनेके लिए लॉकडाउन बढ़ाने पर चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी कपड़े का मास्क पहने हुए नजर आए। केंद्र सरकार ने महामारी के प्रसार को रोकने के प्रयासों में लगे हुए सभी संबंधित एजेंसियों और हितधारकों से इस मुद्दे पर विचार प्राप्त किए हैं। प्रधानमंत्री ने शनिवार सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्रियों से बात ऐसे समय पर की जब माना जा रहा है कि सरकार देशभर में लागू लॉकडाउन को कुछ संभावित छूट के साथ बढ़ा सकती है। बता दें कि ओडिशा और पंजाब ने पहले ही लॉकडाउन को 30 अप्रैल और 1 मई तक बढ़ा दिया है।