PM Shri Government Girls Sen Sec School Narnaul : पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मतदान जागरूकता व ओवाईएमएस कार्यक्रम आयोजित

0
131
कार्यक्रम में संबोधित करते टेकचंद यादव।
कार्यक्रम में संबोधित करते टेकचंद यादव।

Aaj Samaj (आज समाज),PM Shri Government Girls Sen Sec School Narnaul, नीरज कौशिक, नारनौल : जिला प्रशासन के सहयोग से शिक्षा विभाग की ओर से आज पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल में मतदान जागरूकता कार्यक्रम व ऑनलाइन यूथ मेंबरशिप रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस मौके पर टेकचंद यादव ने सभी मुखियाओं से आह्वान किया कि वह प्रार्थना सभा के अंदर बच्चों को अपने माता-पिता व आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत अंगुली पर नीली स्याही लगाकर क्यूआर कोड स्कैन करके सेल्फी अपलोड करने के बारे में भी बताया। सभी विद्यार्थी परिवार के मतदाताओं की ऊंगली पर लगी नीली लकीर के साथ सेल्फी अपलोड करके नकद ईनाम पाएं।

जिला स्तर पर ड्रा द्वारा निकाले गए पहले विजेता को 10 हजार रुपए, दूसरे को 5 हजार रुपए तथा तीसरे विजेता को ढाई हजार रुपए कैश प्राइज दिया जाएगा। डीओसी स्काउट रमेश सोनी ने बताया कि जिस विद्यालय के द्वारा सबसे ज्यादा सेल्फी अपलोड की जाएगी उस विद्यालय को भी 25 हजार रुपए, 10 हजार रुपए व 5 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने ओवाईएमएस की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में मंच संचालन प्राथमिक सहायता प्रवक्ता पवित्रा यादव ने किया। इस अवसर पर सभी उपस्थिति प्राचार्यों, मुख्य शिक्षक, क्लस्टर मुखियाओं का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डीओसी गाइड सुनीता, गाइड कैप्टन अंजना, एईओ रमेश चंद्र, सत्यवीर सिंह, कब मास्टर अगेन्द्र, सभी स्कूलों के प्राचार्य, मुख्य शिक्षक, क्लस्टर मुखिया मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: