पीएम सिक्योरिटी यूनिट ने संभाली लाल किले की सुरक्षा की कमान, आतंकी हमले का है इनपुट

0
283
PM security unit took responsibility for the security of Red Fort
नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस समेत देश की सुरक्षा एजेंसियां देश के माहौल व आतंकी हमले के इनपुट को देखते हुए लालकिले की सुरक्षा में कोई कोताही बरतना नहीं चाहती। प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी यूनिट ने रविवार को लाल किले की सुरक्षा की कमान संभाल ली है। यूनिट से भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। दूसरी तरफ ड्रोन व मिसाइलों को गिराने के लिए एंटी एयरक्राफ्ट गन की तैनात की जा रही हैं। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकी हमले के इनपुट को देखते हुए एंटी एयरक्रॉफ्ट गन तैनात करने के लिए जगहों की पहचान कर ली गई है। चार लाल किले के अंदर व चार बाहर तैनात किए जाएंगे। एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लालकिले की सुरक्षा में कंटेनर तैनात किए जा रहे हैं।

लालकिले की सुरक्षा मजबूत करने के लिए 12 से ज्यादा कंटेनर तैनात

लालकिले के अगले वाले हिस्से की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 12 से ज्यादा कंटेनर तैनात किए जा रहे हैं।  इन कंटेनर से तीन-तीन मंजिल की दीवार बनाई जाएगी ताकि लालकिले की आगे की मूवमेंट सुरक्षा घेरे में रहे। इसके अलावा रूट की समीक्षा की जा रही है।  सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इस बार भारत में निर्मित दो हेलीकॉप्टर बेड़े में शामिल किए जा रहे हैं। हेलीकॉप्टर पहली बार प्रधानमंत्री का भाषण सुनने वाले लोगों पर फूल बरसाएंगे। अभी तक विदेश में बने हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाते थे। इस बार भारत में बनी तोप से सलामी दी जाएगी। तोप को लालकिले में  पहुंचा दिया गया है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत में निर्मित तोप  से सलामी दी जाएगी। इससे पहले विदेश में निर्मित तोप से ही सलामी  दी जाती थी।  अगर आप लालकिले के मेन गेट पर हाथी देखे तो चैंकिएगा नहीं। पहली बार लालकिले की शोभा बढ़ाने के लिए दो कृत्रिम हाथी रखे जाएंगे। ये मूवमेंट भी करेंगे और सूड़ भी हिलाएंगे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार लालकिले की शोभा बढ़ाने के लिए इन कृत्रिम हाथियों को रखा जाएगा।