आज समाज डिजिटल,नारनौल:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से देश के किसानों के खाते में 16 हजार करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की। इसके साथ ही जिला महेंद्रगढ़ के लगभग 55 हजार किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपए की राशि ट्रांसफर हुई। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर मेला ग्राउंड नई दिल्ली से रिचुअल माध्यम से जिला महेंद्रगढ़ के किसानों सहित देशभर के किसानों को भी संबोधित किया।
जिला के 55227 किसानों के खाते में आई दो-दो हजार रुपए की राशि
पीएम किसान योजना की यह 12वीं किस्त है। पीएम किसान योजना के तहत सरकार 1 साल में 3 किस्तों के जरिए किसानों के बैंक खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद भेजती है। पीएम किसान योजना के तहत इस बार आधार से ई-केवाईसी हो चुके किसानों के खातों में राशि डाली गई है। जिला महेंद्रगढ़ में 55227 किसानों के खाते में यह राशि डाली गई है।
जिन किसानों के खाते में पैसे नहीं आए वे ऐसे कराएं ई-केवाईसी
जिला महेंद्रगढ़ के जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है उन्हें भी एक मौका दिया गया है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया है कि किसान अब ओटीपी आधारित ईकेवाईसी करवा सकते हैं। ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2022 तय की गई थी। किसानों की मांग पर सरकार ने अब इसके लिए तारीख हटा दी है। किसान आप भी अपना ईकेवाईसी करवा सकते हैं। मतलब अब किसान नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी करवा सकते हैं और अगली किस्त का लाभ उठा सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर जानें आवेदन की स्थिति
अगर कोई किसान इस बात से परेशान है कि वह अपने आवेदन का स्टेटस चेक नहीं कर पा रहा है तो आपको बता दें कि सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 155261 जारी किया है। यहां उन्हें पूरी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा किसान पीएम किसान पोर्टल पर जाकर लाभार्थियों की सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। इस 12वीं किस्त को प्राप्त करने वाले किसानों के नाम इस सूची में सरकार की ओर से दिए गए हैं। पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट-पर विजिट कर सकते हैं।