PM Modi Brazil Visit : जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने ब्राजील पहुंचे पीएम

0
125
PM Modi Brazil Visit : जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने ब्राजील पहुंचे पीएम
PM Modi Brazil Visit : जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने ब्राजील पहुंचे पीएम

भारतवंशी लोगों ने किया जबरदस्त अभिनंदन

PM Modi Brazil Visit (आज समाज), नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्राजील पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। जैसे ही प्रधानमंत्री ब्राजील पहुंचे तो वहां रहने वाले भारतवंशी लोगों ने पूरे जोश के साथ अपने प्रिय नेता का स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर भारतवंशी लोगों की भारी भीड़ को देखकर प्रधानमंत्री भी गदगद नजर आए।

दूसरी तरफ वहां पर लोगों में पीएम नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने की ललक देखी गई। मोदी-मोदी ने नारों से आसपास का माहौल ही मोदीमय हो गया। ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में ब्राजील पहुंचे हैं। वे यहां पर आज और कल होने वाले 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। जी20 देशों के शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री अफ्रीकी देश गुयाना का दौरा भी करेंगे। ब्राजील में भारतीय राजदूत सुरेश रेड्डी के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

रविवार को नाइजीरिया का सर्वोच्च सम्मान मिला था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नाइजीरिया में बड़ा सम्मान मिला था। नाइजीरिया सरकार ने उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर आफ द आर्डर आफ द नाइजर’ (Grand Commander of the Order of the Niger-GCON) से सम्मानित किया है। नाइजीरिया का यह पुरस्कार पाने वाले भारतीय पीएम दुनिया की दूसरी बड़ी हस्ती बन गए हैं। साथ ही किसी देश द्वारा मोदी को दिया गया यह 17वां ऐसा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है।

सर्वोच्च पुरस्कार से ये देश भी कर चुके हैं सम्मानित

आस्ट्रेलिया, जापान व फ्रांस जैसे देश भी पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित कर चुके हैं। बता दें कि इससे पहले ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को नाइजीरिया की ओर से ‘द ग्रैंड कमांडर आफ द आर्डर आफ द नाइजर’ प्रदान किया गया है। 1969 में उन्हें नाइजीरिया सरकार ने यह पुरस्कार दिया था।

ये भी पढ़ें : Pathankot Crime News : पंजाब के लिए बड़ा खतरा, घुसपैठ की फिराक में आतंकवादी

ये भी पढ़ें : Arvind Kejriwal : हम ईमानदारी से दे रहे युवाओं को नौकरी : केजरीवाल