Pm Modi Prayagraj Visit Live प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संगम नगरी प्रयागराज (Sangam City Prayagraj) में अगले महीने से शुरू होने वाले महाकुंभ-2025 (Maha Kumbh-2025) के मद्देनजर हजारों करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं का मकसद प्रयागराज में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के साथ-साथ आध्यात्मिक पर्यटन और सार्वजनिक सुविधाओं व बुनियादी ढांचे में सुधार करना है।
5700 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास-उद्घाटन किया।
प्रयागराज को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करना मकसद
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुंभ मेले को एकता का महायज्ञ बताया। उन्होंने कहा, कुंभ मेला एकता का महायज्ञ है, क्योंकि यहां जाति-पाति का भेद सब मिट जाता है। पीएम ने 5700 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास-उद्घाटन किया। इन प्रोजेक्ट्स में 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट व रिवरफ्रंट सड़कों सहित रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल हैं। इन विकास पहलों का ही मकसद प्रयागराज को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करना और महाकुंभ के दौरान अपेक्षित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की जरूरतों को पूरा करना है।
‘स्वच्छ और निर्मल गंगा’ के प्रति प्रतिबद्धता
पीएम मोदी ने ‘स्वच्छ और निर्मल गंगा’ के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, नदी की ओर जाने वाले नालों को रोकने, मोड़ने और उपचार करने वाली परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया। ये पहलें सुनिश्चित करेंगी कि गंगा में कोई भी अनुपचारित जल न जाए।
प्रमुख मंदिर गलियारा परियोजनाओं का अनावरण
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने प्रमुख मंदिर गलियारा परियोजनाओं का भी अनावरण किया। इनमें भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा और हनुमान मंदिर गलियारा प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। इन गलियारों का उद्देश्य श्रद्धालुओं की पहुंच बढ़ाना और क्षेत्र में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है। पीएम मोदी ने ‘कुंभ सहायक’ चैटबॉट भी लॉन्च किया, जिसे महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को वास्तविक समय की जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।
महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक, जानें कब कौन सा स्नान
बता दें कि महाकुंभ हर 12 साल में आयोजित होता है। इस बार यह महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलेगा। 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) को शाही स्नान सहित प्रमुख स्नान दिवसों पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें : UP News: प्रयागराज पहुंचे पीएम मोदी, संगम नोज पर पूजा, नौकायन का लुत्फ उठाया