PM posts video of spiritual guru in support of CAA: सीएए के समर्थन में पीएम ने आध्यात्मिक गुरु का वीडियो पोस्ट किया

0
247

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा सीएए को लोगों को समझाने के लिए इसके विरोध प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। पीएम मोदी ने आज ही सुबह ट्विटर पर हैशटैग इंडिया सपोर्टस सीएए कर एक कैंपेन चलाया जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा जुड़ने की अपील की। इसी क्रम में पीएम ने एक आध्यात्मिक गुरु के वीडियो को पोस्ट किया। जग्गीवासुदेव के संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन वाले वीडियो को पीएम ने पोस्ट किया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”सीएए से जुड़े पहलुओं की स्पष्ट व्याख्या तथा और भी चीजें सदगुरू से सुनिए। उन्होंने ऐतिहासिक संदर्भ का हवाला दिया है और हमारी भाईचारे की संस्कृति का बेहतरीन तथा शानदार तरीके से उल्लेख किया है। इसके साथ ही उन्होंने निहित स्वार्थ वाले कुछ समूहों की गलत सूचनाओं को बेनकाब किया है।’ उनकी निजी वेबसाइट के ट्विटर हैंडल पर भी एक सीएए के संदर्भ में एक पोस्ट किया गया। इस संदेश में कहा गया कि सीएए उत्पीड़न का शिकार हुए शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए है और इसमें किसी की नागरिकता लेने की बात नहीं की गई है।