प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन के लिए पहुंचे हैं। यह बहुप्रतीक्षित राम मंदिर बड़े प्रयासोंकेबाद आज मूर्त रूप लेने की तैयारी में है। आज पीएम मोदी ने इसकी आधारशिला रखी जिसके बाद राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। इस अत्यंत ही महत्वपूर्ण अवसर पर पीएम मोदी पूर्ण पारंपरिक परिधान में नजर आए। उन्होंने कुर्ता-धोती पहने हुए दिखे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम की तस्वीर शेयर की। पीएम जैसे ही अयोध्या पहुंचे वहांसीएम योगी ने उनका स्वागत हाथ जोड़कर किया। अपने पारंपरिक परिधान में पीएम सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे और वहां उन्होंनेपूजा अर्चना की। जिसके बाद वह भूमि पूजन के लिए पहुंचे और विधिविधान से पूजा अर्चना की। धोती कुर्ते के साथ ही पीएम ने पटका भी डाला हुआ था। इन सबके साथ सभी लोग मास्क में न जर आए। बता दें कि भगवान श्रीराम ने अभिजित मुहूर्त में जन्म लिया था और उसी मुहूर्त में आज मंदिर के लिए भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख भागवत समेत कई विशिष्ट हस्तियांमौजूद रहीं