नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने सहयोगी और मित्र रहे स्वर्गीय अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। इस मौके पर वह काफी भावुक दिखे। यहां उन्होंने जेटली के परिवार से मुलाकात की। बता दें कि फ्रांस के बियारित्ज शहर में जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद मंगलवार को भारत लौट आए हैं। वहीं सोमवार को अरुण जेटली की अस्थियां हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित कर दी गयीं। जेटली (66) का शनिवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था। वह यहां नौ अगस्त से भर्ती थे। पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी अरुण जेटली के परिवार से मिलने पहुंचे और परिवार को सात्वना देने पहुंचे।