PM On Namo App: प्रधानमंत्री ने हरियाणा बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

0
198
PM On Namo App: प्रधानमंत्री ने हरियाणा बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
PM On Namo App: प्रधानमंत्री ने हरियाणा बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

Haryana Assembly Elections, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया है। उन्होंने आज नमो ऐप के जरिये हजारों पार्टी वर्कर्स को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम ने साथ ही कहा, जो पोलिंग बूथ जीतता है वही चुनाव जीतता है। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में होने वाले चुनावों के लिए बूथ स्तर पर फील्डवर्क को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की। उन्हें चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए रणनीति बनाने को लेकर भी पीएम ने प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें : J&K Assembly Elections: दुनिया में यूं नहीं बज रहा मोदी सरकार का डंका, जेएंडके चुनाव भी बन रहे गवाह, जानें कैसे

फिर बीजेपी को मौका देगी हरियाणा की जनता

प्रधानमंत्री ने कहा, हरियाणा की जनता ने इस बार फिर बीजेपी को सेवा करने का मौका देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, हरियाणा में पहली बार 10 वर्षों में बिना किसी भ्रष्टाचार के सरकार चली है। राज्य के नौजवानों को बगैर खर्ची-पर्ची के पहली बार नौकरियां मिली हैं। इसलिए इस बार भी हरियाणा की जनता हमारे साथ है और वियज निश्चित है।

प्रदेश के कार्यकर्ताओं की मेहनत हमेशा प्रेरणादायक

प्रधानमंत्री ने कहा, चाहे पुरानी पीढ़ी के वर्कर्स हों या नई पीढ़ी के कार्यकर्ता हों, उनके कड़े परिश्रम व दिन-रात की मेहनत ने मुझे हमेशा प्रेरित किया ह। मोदी ने कहा, जब भी उन्हें जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से बात करने का मौका मिलता है तो बहुत खुशी होती है। गंभीर से गंभीर मुद्दे को भी समझदारी व विनोदी लहजे के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करने की क्षमता…यह हरियाणा से ही सीखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : JK Elections: दूसरे चरण में भी मतदान शांतिपूर्वक संपन्न, मोदी सरकार के विरोधियों को करारा जवाब, 57.03% वोटिंग दर्ज

हमें हर मतदान केंद्र पर गर्व होना चाहिए

प्रधानमंत्री ने कहा, कार्यकर्ता को हर मतदान केंद्र पर यह गर्व होना चाहिए कि वह भारतीय जनता पार्टी का झंडा नहीं झुकने देगा। उनके मन में होना चाहिए कि वह किसी से कम नहीं है। यानी वह पहले से ज्यादा वोटिंग करवाएगा और बीजेपी को ज्यादा वोट दिलाएगा। उन्होंने पार्टी वर्कर्स से कहा, इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। पीएम ने 1990 के दशक में हरियाणा में पार्टी संगठन के लिए बड़े पैमाने पर काम करने को याद किया। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा, यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें लंबे समय तक राज्य में काम करने का अवसर मिला और यह उनके लिए सीखने का भी टाइम था।

प्रतिदिन कमजोर होती जा रही कांग्रेस

पीएम ने कहा, हमारे खिलाफ चुनाव लड़ने वालों का पूरा आधार झूठ है। वे एक बार नहीं बल्कि हमेशा झूठे वादे करके माहौल को खराब करते हैं। उनकी बातों का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा, पहले बड़े-बड़े दावे करने वाले कांग्रेस के लाउडस्पीकर अब कमजोर पड़ गए हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि विपक्षी पार्टी प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है। बीते 10 साल में कांग्रेस विपक्ष के तौर पर भी नाकाम रही है।

अंदरूनी कलह में जाता है कांग्रेस का अधिकतर समय

पीएम ने यह भी कहा कि कांग्रेस का अधिकतर समय गुटबाजी और अंदरूनी कलह में चला जाता है और इस बात से हरियाणा का बच्चा-बच्चा वाकिफ है। उन्होंने कहा, जो पार्टी 10 साल तक जनता के मुद्दों से दूर रही हो। जो हमेशा केवल अपने परिवार अथवा अपने गुट के लिए जी हो, ऐसे लोग कभी हरियाणा की जनता का भरोसा नहीं जीत सकते हैं।

5 अक्टूबर को मतदान, 8 को परिणाम

गौरतलब है कि हरियाणा में पांच अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान होना है और नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। आठ अक्टूबर को ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित किए जाएंगे। बीजेपी हरियाणा में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है। जम्मू-कश्मीर में भी उसे चुनाव जीतने का पूरा भरोसा है।

यह भी पढ़ें : Venus Mission: अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, 2028 में लॉन्च होगा पहला शुक्र मिशन