PM Modi’s visit to France : प्रधानमंत्री आज से तीन दिन के फ्रांस दौरे पर

0
122
PM Modi's visit to France : प्रधानमंत्री आज से तीन दिन के फ्रांस दौरे पर
PM Modi's visit to France : प्रधानमंत्री आज से तीन दिन के फ्रांस दौरे पर

कई अहम मुद्दों पर सहमति बनने की उम्मीद

PM Modi’s visit to France (आज समाज), नई दिल्ली। दुनिया भर में बढ़ रहे एआई के प्रचार और प्रसार के बीच इसके संभावित खतरों से निपटने के लिए फ्रांस में एक अंतरराष्टÑीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब चीन के किफायती एआई टूल डीपसीक के कारण तकनीकी वर्चस्व को लेकर बीजिंग और वाशिंगटन के बीच भूराजनीतिक टकराव को बढ़ गया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज फ्रांस रवाना होंगे। इस सम्मेलन में भागीदारी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस में तीन दिन रहेंगे। इस दौरान भारत और फ्रांस के बीच कई अहम समझौते होने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर गए हैं फ्रांस 

ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर फ्रांस की यात्रा करेंगे। वह 11 फरवरी को मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे। एआई समिट के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी होगी। 12 फरवरी को दोनों नेता प्रथम विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे। दोनों नेता संयुक्त रूप से मार्सेय में भारत के महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे। फ्रांस से पीएम मोदी अमेरिका जाएंगे।

सम्मेलन में 80 देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

इस सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फ्रांस के राष्टÑपति इमैनुएल मैक्रों के साथ-साथ अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पेरिस एआई समिट में भाग लेंगे, जबकि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग अपने विशेष दूत को भेजेंगे। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उसुर्ला वान डेर लेयेन, ओपनएआई के सीईओ सैम आल्टमैन, माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई सहित 80 देशों के अधिकारियों और सीईओ के साथ भाग ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Manipur Breaking News : सीएम के इस्तीफे के बाद मणिपुर में राजनीतिक उथल-पुथल

ये भी पढ़ें : National News Update : फिजी से रक्षा संबंध होंगे मजबूत : राजनाथ सिंह