• डीसी डॉ. जयकृष्ण आभीर ने मेले में पहुंचकर युवाओं से की बातचीत
  • अप्रेंटिस के दौरान युवाओं को आजीविका के साथ नए स्किल्स सीखने का अवसर भी मिल रहा : उपायुक्त

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राष्ट्रीय स्किल इंडिया मिशन के तहत भारतीय युवाओं के लिए करिअर एवं रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए आज नारनौल आईटीआई में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया गया। उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने मेले में पहुंचकर युवाओं से बातचीत की।

160 बच्चों का किया गया चयन

डीसी ने कहा कि अप्रेंटिस प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को कैरियर में सही दिशा मिलती है। इस दौरान युवा अपने स्किल बढ़ाने का कार्य करें ताकि उन्हें आसानी से जॉब मिल सके। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को आजीविका के साथ नए स्किल्स सीखने का अवसर भी मिलेगा। इस मौके पर प्राचार्य विनोद खनगवाल ने बताया कि आज 364 युवाओं ने हिस्सा लिया। इनमें से 160 बच्चों का चयन किया गया।

इस अवसर पर ये सभी मौजूद

इस अवसर पर आईटीआई के चेयरमैन सुरेश चौधरी, सुनील यादव, वीरेंद्र कुमार, सुदर्शन, अमित कुमार, गुरुदयाल, जगदीश व मनीषा यादव के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : घर पर बनाएं स्वादिष्ट तंदूरी टर्की टिक्का

ये भी पढ़ें : जानिये कैसे बनाएं स्वादिष्ट स्मोक्ड डक ब्रेस्ट

ये भी पढ़ें : डीसी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook