नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस के अब तक 28 मरीज मिल चुके हैं। जिसमें से तीन केरल में ठीक हो चुके हैं। अब इस कोरोनावायरस के चलते पीएम मोदी ने कहा कि वह आगामी होली के कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंंने कोरोनावयरस के फैलते प्रभाव को देखते हुए होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने दुनिया भर के विशेषज्ञों से कोरोनावायरस के प्रसार से बचने के लिए सामूहिक समारोहों को कम करने की सलाह दी है। पीएम मोदी ने सभी को यह संदेश दिया कि सामूहिक समारोह में शामिल न हों। आज डॉ. हषवर्धन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि सभी को भीड़-भाड़ से दूर रहें। सावधानी बरतनी आवश्यक है। दिल्ली और आगरा के बाद हिमाचल प्रदेश में भी कोरोनावायरस की दस्तक सुनाई दी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में बताया कि हिमाचल में कोरोनावायरस के तीन संदिग्ध मरीज मिले हैं। कांगड़ा जिला के दो लोग टांडा अस्पताल में दाखिल हैं। दोनों इटली से लौटे हैं। वहीं आईजीएमसी शिमला में एक मरीज दाखिल है जो साउथ कोरिया से आया है। तीनों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। बजट सत्र के दौरान संसद में भी कोरोनावायरस का असर देखने को मिला। महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा संसद में मास्क लगाकर पहुंचीं।